Header new

सिखों के साथ है अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा : पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

फरीदाबाद  : अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने ननकाना साहिब गुरूद्वारा पर की गई पत्थरबाजी की घटना का विरोध किया और इस मामले में सिख समाज को समर्थन प्रदान किया। इसको लेकर अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा की सैक्टर – 12 स्थित कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्व सम्मति से पाकिस्तान का विरोध किया गया तथा ननकाना साहिब गुरूद्धारा पर पत्थर बाजी की घटना की कडे शब्दों में निन्दा की गई। सभी ने एक मत से कहा कि इस मामले में हम सिखो के साथ है मानवता पर किसी तरह की आंच नहीं आने दी जाएगी।

इस अवसर पर पं सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा कि सिख हमारे भाई है और सनातन धर्म मे हिंसा का कोई स्थान नही है। हम हिंसा करने वालों को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे और सिख समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर लड़ेंगे। इस अवसर पर पं हरीश पाराशर एडवोकेट, पं कृष्ण पाराशर एडवोकेट, पं कर्ण पाराशर इंजीनियर, पं कुणाल कान्त एडवोकेट, पं सुनील दत्त एडवोकेट, पं सुरेश शर्मा, पं महेश शर्मा, पं योगेश शर्मा, गुरुचरण सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea