अवैध कारोबार करने वाले शातिर के तीन गुर्गे
भारतीय रेलवे को बड़ी चपत लगाने वालों पर अब शिकंजा कसा गया है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट में सेंध लगाकर लंबे समय से ई-टिकट का अवैध कारोबार करने वालों पर आरपीएफ लगातार छापा मार रही है।
एएनएमएस सॉफ्टवेयर के जरिये रेल ई टिकट का अनाधिकृत कारोबार करने वाले हैकर हामिद अशरफ के तीन और गुर्गों को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और सीआईबी तथा थाना हरैया ,बस्ती की संयुक्त टीम ने मऊ जिले में तीन जगहों पर छापे मारकर गिरफ्तार किया है। अमित गुप्ता पुत्र स्व त्रिलोकीनाथ गुप्ता निवासी मझवारा थाना घोसी जिला मऊ, नंदन गुप्ता पुत्र मुन्ना गुप्ता निवासी इंदारा थाना कोपागंज जिला मऊ, अब्दुल रहमान उर्फ नेहाल खान पुत्र जहिरुल हक निवासी नदवा सराय थाना घोसी जिला मऊ को गिरफ्तार किया है।
आरपीएफ निरीक्षक नरेंद्र यादव ने बताया कि सरगना हामिद असरफ पुत्र जमीरुल हसन उर्फ लल्ला निवासी कप्तानगंज जिला बस्ती सॉफ्टवेयर एडमिन, मोहम्मद महमूद पुत्र निसार अहमद निवासी मोथा जिला अरवल बिहार सॉफ्टवेयर सुपर सेलर, मनोज महतो पुत्र निवासी सोनबरसा सीतामढ़ी बिहार जो सॉफ्टवेयर का फण्ड मैनजमेंट करता है , फरार हैं। इनकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से तीन लैपटॉप, 5 मोबाइल तथा 261 अदद तत्काल व सामान्य रेलवे ई टिकट और काउंटर टिकट बरामद किया गया।