सूरजकुंड मेला परिसर का चप्पा-चप्पा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा
फरीदाबाद : एक फरवरी से शुरू हो रहे अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले की सुरक्षा के लिए पुलिस आयुक्त केके राव ने मेला मैदान का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा का खाका खींचा। उन्होंने बताया कि मेले में सुरक्षा के लिए दो हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। मेले के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था अलग से होगी। राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां भी मेला मैदान का निरीक्षण व तैयारी कर रही हैं। पुलिस आयुक्त ने बताया कि मेला परिसर में महिला पुलिस से लेकर डॉग स्क्वायड, मोबाइल जैमर, स्वेट कमांडो के अलावा निगरानी के लिए क्राइम ब्रांच की टीमें होंगी। मेला मैदान से लेकर सड़क तक 24 नाके व 12 जगहों पर पार्किंग होगी। सभी गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे।
मेले में पुलिसकर्मियों की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई हैं। मनचलों पर नजर रखने के लिए महिला दुर्गा शक्ति फोर्स विशेष तौर पर लगाई जाएगी। मेला मैदान से बाहर भी पुलिस कर्मी मेले के चारों तरफ पहाड़ियों पर तैनात रहेंगे। पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिसबल के तौर पर 2 एसपी, 5 डीएसपी, 1 हजार पुलिसकर्मी मेले के लिए भेजे गए हैं। मेला नोडल अधिकारी डीसीपी नीतिका गहलोत ने बताया कि मेले में किसी भी ज्वलनशील सामग्री को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। मेला परिसर का चप्पा-चप्पा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा। मेले में 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।