परिवार में निधन के बाद बायो सिक्योर घेरा तोड़ बाहर निकले इंग्लैंड के डैन लॉरेंस

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

पाकिस्तान के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल इंग्लैंड के बल्लेबाज डेन लॉरेंस परिवार में निधन के बाद टीम के बायो सिक्योर एन्वॉयरमेंट से बाहर निकल गए हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने यह जानकारी दी। एसेक्स के इस 23 साल के बल्लेबाज ने 70 फर्स्ट क्लास मैचों में 3804 रन बनाने के अलावा नौ विकेट भी चटकाए हैं।

 

ईसीबी ने बयान में कहा, ‘टेस्ट डेब्यू का इंतजार कर रहे लॉरेंस को पाकिस्तान के खिलाफ #रेजदबैट टेस्ट सीरीज के लिए रिजर्व के तौर पर शामिल किया गया था। वो गुरुवार से एजेस बाउल में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।’ बयान में कहा गया, ‘इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड आग्रह करता है कि मीडिया इस समय डेन और उनके परिवार के निजता के आग्रह का सम्मान करेगा। स्टार ऑल-राउंडर बेन स्टोक्स भी पारिवारिक कारणों से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाकी बचे दो मैचों से बाहर हो गए हैं।

 

इंग्लैंड ने कहा है कि उन्होंने विकल्प के तौर पर किसी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया है। पिछले हफ्ते तेज गेंदबाज ओली रोबिंसन को इंग्लैंड के खाली स्टेडियम में हो रहे ट्रेनिंग कैंप से जुड़ने को कहा गया था। वह बॉब विलिस ट्रॉफी के लिए ससेक्स की टीम का हिस्सा थे। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट तीन विकेट से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea