4 फरवरी तक मौसम रहेगा खुश्क
हरियाणा में बीते तीन चार दिनों की हल्की बारिश के बाद अब मौसम में बदलाव आ गया है। अब अगले कई दिनों तक मौसम साफ रहने का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक चार फरवरी तक मौसम खुश्क रहेगा, हालांकि रात के समय तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।
प्रदेश में बीते तीन दिनों में हल्की बूंदाबांदी के बाद अब दो दिनों में आमजन और किसानों ने राहत की सांस ली है। किसानों को अब अपनी फसलों में पानी देने की जरुरत नहीं है, लेकिन खरपतवार के लिए कीटनाशक के छिड़काव के लिए धूप की जरुरत है, जो कि दो दिनों से निकल रही है।
इधर मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक अब आगे पांच-छह दिनों तक मौसम साफ रहने वाला है। मौसम में थोड़ा तापमान में रात के समय गिरावट दर्ज की जाएगी, लेकिन दिन में धूप खिली रहेगी जिससे किसान भी अपने काम निपटा सकेंगे।