सेक्टर23 के इलाके में सबसे सस्ता और अच्छा स्कूल देखें
फरीदाबाद : आज हमारी मुलाकात फ़िल्म जगत के जाने माने निर्माता निर्देशक ओर कलाकार पवन कुमार गिरोह से हुई । जिनको 2017 में हरियाणा सरकार ने शान ए हरियाणा के खिताब से नवाजा गया है । पवन कुमार जी लगभग 25 साल से 33 फ़ीट रोड़ संजय कॉलोनी सेक्टर 23 में शिक्षा एजुकेशन सोसाइटी के अंर्तगत कंप्यूटर शिक्षा संस्थान चला रहे है। जिन्होंने इलाके के लगभग 12000 बच्चों के भविष्य को सवांरा है । ये बिल्कुल मेंटेनेंस चार्ज पर शिक्षा प्रदान करवाते हैं ।जिससे गरीब के बच्चे भी अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सके। इन्होंने इस तर्ज पर छोटे बच्चों का स्कूल भी स्टार्ट किया है। शिक्षा किड्स ज़ोन जिसमे नर्सरी से बच्चों के भविष्य की नींव रखी जाती है । वो भी ना के बराबर फीस में ताकि गरीब बच्चे अच्छी शिक्षा से मोहताज ना रह जाएं। इनका फ़िल्म जगत में भी अनूठा योगदान है इन्होंने 2006 में लहू की पुकार 2010 शनिचर 2014 में लाजो ओर 2018 में क्रांतिकारी योद्धा फ़िल्म बनाई इनकी सारी फिल्में सामाजिक मुद्दे पे बनी हुई हैं । हमारी आज की बातचीत में बताया कि संजय कॉलोनी सेक्टर23 के इलाके में सबसे सस्ता और अच्छा स्कूल खोलने का सपना साकार किया है । जहाँ पर पढ़ाई के नाम पर किसी को लूटा नही जाएगा । बस एक ही मकसद है अच्छी सिखया का प्रसार ।