जमीनी विवाद में बेटे ने किया पिता का कत्ल
हिसार के स्याहड़वां गांव में एक बेटे ने अपने ही पिता की बेहरमी से पीटकर हत्या कर दी। इस हत्याकांड में बेटे के अलावा पुत्रवधु, पौत्र और अन्य भी शामिल थे, पुलिस ने इस मामले में मृतक किसान की पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक मृतक सतबीर सिंह के दो बेटे हैं, बड़ा बेटा शमशेर जमीन के बंटवारे को लेकर अक्सर झगड़ा करता था, लेकिन अब उसने अपने 70 वर्षीय पिता की रात के समय हत्या कर दी।
पुलिस के मुताबिक हत्या में बेटा शमशेर, पुत्रवधु राजबाला, दोनों बेटे, बेटी व तीन अन्य ने रात के समय सोते वक्त हमला कर दिया। सभी आरोपियों ने सतबीर की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस दौरान मृतक की पत्नी संतरो ने शोर मचाया तो आस पड़ोस के लोग आए और अस्पताल लेकर गए।
अस्पताल में इलाज के दौरान सतबीर सिंह ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद संतरो देवी ने बताया कि जमीन का बंटवारा हो गया था, और उनके दादा ने अपने पोतों के नाम पर सीधी जमीन करवा दी थी लेकिन शमशेर अक्सर झगड़ा करता था।