Self Add

अब गंगाजल लेने के लिए नहीं जाना पड़ेगा हरिद्वार

अब गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार जाने की जरूरत नहीं है बल्कि भारत सरकार के संचार मंत्रालय ने श्रद्धालुओं के लिए यह सुविधा डाकघरों में ही मुहैया करवा दी है। यहां पर मात्र 30 रूपए में 250 एमएल की गंगाजल की बोतल मिल रही है, जिससे आमजन को भारी लाभ मिल रहा है। इस सुविधा के कारण श्रद्धालुओं को अब हरिद्वार के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगें।

जींद मुख्यालय की पोस्टमास्टर संगीता ने बताया कि 30 रुपये का शुल्क अदा कर पोस्ट ऑफिस से कोई भी व्यक्ति गंगाजल ले सकता है। यदि कोई ऑनलाइन आवेदन करता है तो 15 रूपए अतिरिक्त शुल्क अदा कर उसके पते पर ही गंगाजल मुहैया करवाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि यह योजना बुजुर्ग और गरीब श्रद्धालुओं के लिए काफी लाभकारी है। वहीं उन्होंने कहा कि कोई भी सामान्य व्यक्ति डाकघऱ में आकर भी गंगाजल खरीद सकता है। इसके लिए उन्हें किसी प्रकार के चक्कर काटने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी।

वहीं आमजन का कहना है कि भारत सरकार की यह बेहतर एंव सराहनीय योजना है इससे अब गंगाजल लेने जाने के लिए हरिद्वार के चक्कर नही लगाने पड़ते यह उन्हे डाकघर के माध्यम से आसानी  से मुहैया हो रहा हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea