Self Add

ये हैं पिछले 3 IPL सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 3 भारतीय गेंदबाज

नई दिल्ली: आईपीएल पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाली टी-20 लीग है. क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट का खेल बहुत तेजी से आगे बढ़ता है, बड़े हिट करने वाला बल्लेबाज और विकेट टेकर  गेंदबाज किसी भी टीम को मजबूत बनाते है. 170 विकेट लेकर लसिथ मलिंगा आईपीएल इतिहास के अब तक के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी है.

अगर हम भारतीय गेंदबाजों की बात करें आईपीएल में अमित मिश्रा 157 विकेट लेकर टॉप पर काबिज है. नज़र डालते है ऐसे ही 3 भारतीय गेंदबाजों पर जिन्होंने पिछले 3 सीजन में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए है और इस सीजन में अपनी-अपनी टीमों के लिए अहम भूमिका निभा सकते है.

मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर है, आईपीएल के पिछले 3 सीजन में उन्होंने 56 विकेट हासिल किए है. 2019 की बात करें तो बुमराह ने 19 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था और वह उस सीजन के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने थे. उनका एवरेज 21.52 का था और 6.63 का इकॉनमी रेट.

2018 में बुमराह ने 21.88 की एवरेज और 6.88 की इकॉनमी के साथ 17 विकेट लिए थे इसके अलावा 2017 में भी बुमराह का प्रदर्शन शानदार था, उस सीजन में वह 22.00  की एवरेज और 7.41 के इकॉनमी रेट के साथ 20 विकेट हासिल करने में कामयाब हुए थे. वहीं अगर इस तेज गेंदबाज के आईपीएल करियर पर नज़र डाले, तो बुमराह ने 26.60 की एवरेज और 7.55 के इकॉनमी रेट से 82 विकेट चटकाए है.

भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर आते है. सनराइजर्स हैदराबाद के इस तेज गेंदबाज ने 3 साल में 48 विकेट हासिल किए है. 2019 में खेले गए 15 मुकाबलों में भुवनेश्वर कुमार ने 13 विकेट झटके है. जिसमें उनका एवरेज 35.46 का था और 7.81 की इकॉनमी. आईपीएल 2018 भी भुवी के लिए कुछ खास नहीं रहा था, 12 मुकाबलों में वह 39.33 की एवरेज और 7.66 की इकॉनमी के साथ महज 9 विकेट ही लेने में कामयाब हो पाए थे.

जयदेव उनादकट
जयदेव उनादकट भारतीय गेंदबाजों की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते है. राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी ने पिछले तीन सीजन में 45 विकेट झटके है. 2019 और 2018 उनादकट के लिए अच्छे साबित नहीं हुए. इस दोनों ही सीजन में उनका इकॉनमी रेट 9.50 से भी ज्यादा का रहा. ऐसे में वह काफी महंगे साबित हुए और साथ ही एक सीजन में 10 विकेट तो दूसरे सीजन में 11 विकेट ही हासिल किए.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea