Self Add

faridabad : झोपड़पट्टी के बच्चों को शिक्षा के साथ जोड़ने के लिए निकाली गई शिक्षा रैली

faridabad : आज स्त्री शक्ति पहल समिति संस्था और सावित्री कमलनयन बजाज स्किल डेवलपमेंट सेंटर के माध्यम से शिक्षा रैली का आयोजन आईएमटी फरीदाबाद में किया गया रैली का उद्देश्य शिक्षा से वंचित भवन निर्माण स्थलों पर रहने वाले बच्चों को शिक्षा के साथ जोड़ना था इस अवसर पर स्त्री शक्ति पहन समिति संस्था की अध्यक्षा श्रीमती पूनम सिनसिनवार ने बताया संस्था पिछले 20 वर्षों से फरीदाबाद के विभिन्न गांव झुग्गी झोपड़ी के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का काम कर रही है और पिछले 20 वर्षों में 8000 से अधिक बच्चों को शिक्षा के साथ शिक्षा पर कार्यक्रमों के माध्यम से जोड़ा जा चुका है

 

संस्था बजाज बियोंड की सहायता से फरीदाबाद व पलवल जिले के 20 से अधिक गांव की महिलाओं और बच्चों के लिए शिक्षा , स्किल डेवलपमेंट सेंटर द्वारा स्वाबलंबन नारी सशक्तिकरण पूरक कार्यक्रमों के माध्यम से काम कर रही है आज की शिक्षा रैली में 100 से अधिक बच्चों व महिलाओं ने समाज में शिक्षा से वंचित बच्चों के बीच शिक्षा का अलग जगाने का काम किया प्रमुख रूप से प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर मीनाक्षी भारद्वाज ,योगिता शर्मा ,ज्योति, कीर्ति ,रानी ,विजय ठेकेदार आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे l

You might also like