Self Add

Indian Army Bharti 2024: मिलेगी 1 लाख 93 हजार तक सैलरी, सेना के डेंटल कोर में बिना परीक्षा के अफसर बनने का मौका

IMAGES SOURCE : GOOGLE

Indian Army Bharti 2024 : भारतीय सेना में अफसर बनने का मौका है. सेना ने डेंटल कोर में शॉर्ट सर्विस कमीशन 2024 के लिए भारतीय पुरुषों और महिलाओं दोनों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 जून है. इसके जरिए सेना के डेंटल कोर में 30 रिक्त पदों पर भर्ती होगी. ऑनलाइन आवेदन सेना की भर्ती वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/ पर जाकर करना है.

नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों को डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (DCI) द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज/यूनिवर्सिटी से बीडीएस (फाइनल ईयर में कम से कम 55 फीसदी)/एमडीएस किया होना चाहिए. साथ ही डीसीआई द्वारा पारित एक साल की अनिवार्य रोटरी इंटर्नशिप 30 जून तक अनिवार्य रूप से पूरी कर ली होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवारों के पास 31 दिसंबर तक वैध राज्य दंत चिकित्सा परिषद/डीसीआई का स्थाई यंत पंजीकरण प्रमाण पत्र होना चाहिए.

Join Indian Army, Army Dental Corps Recruitment 2024, Indian Army Recruitment 2024, indian army jobs, govt jobs without exam, Indian Army jobs Notification 2024, indian army officer jobs, army jobs news, army ssc officer salary

सेना डेंटल कोर भर्ती 2024 उम्र सीमा

उम्मीदवारों की उम्र 31 दिसंबर 2024 को 45 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.

सेना डेंटल कोर 2024 चयन प्रकिया

डेंटल कोर में निकली भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन दो चरणों की परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के आधार पर की जाएगी.

सेना डेंटल कोर भर्ती 2024 सैलरी

सेना के डेंटल कोर में एसएससी ऑफिसर बनने पर पे स्केल 61,300-1,93,900 की सैलरी मिलेगी.

NEWS SOURCE : news18

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea