1 साल पहले हुई थी शादी…मायका पक्ष ने बताई सारी कहानी, विवाहिता चढ़ी दहेज की बलि
The marriage took place 1 year ago...the bride's family told the whole story, the married woman became a victim of dowry

जुलाना: जुलाना क्षेत्र के गढ़वाली गांव में एक विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मायका पक्ष के लोगों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी लड़की पायल की शादी लगभग 1 साल पहले गढ़वाली गांव निवासी विकास के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही विकास पायल के साथ दहेज के लिए मारपीट हुआ तंग करता था, जिसकी सूचना काजल द्वारा मायका पक्ष को दी गई थी। दहेज की प्रताड़ना से तंग आकर पायल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।पुलिस ने मायका पक्ष की शिकायत पर पति विकास के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर मुकेश ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की गढ़वाली गांव में एक महिला ने आत्महत्या कर ली है, जिसके चलते पुलिस गढ़वाली पहुंची। वहां मौजूद मृतक के चाचा बंटी ने बताया कि उसकी भतीजी पायल की शादी लगभग 1 साल पहले गढ़वाली निवासी विकास के साथ हुई थी।शादी के बाद विकास उसकी भतीजी को दहेज के लिए बार-बार तंग कर रहा था और उसके साथ मारपीट भी विकास द्वारा की गई, जिससे तंग आकर पायल ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली । पुलिस ने मृतका के चाचा की शिकायत पर पति विकास के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।शव को जींद के सामान्य अस्पताल में भिजवा ओर पोस्टमार्टम करवा शव को परिजनों को सोपा जायेगा पुलिस द्वारा आगामी जाँच अमल में लाई जा रही है।
NEWS SOURCE Credit : punjabkesari