वाहन चोरी के 3 अलग-अलग मामलो में पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने 2 आरोपियो को किया काबू, 3 मोटरसाईकिल बरामद
In 3 separate cases of vehicle theft, the team of Police Outpost Naveen Nagar arrested 2 accused and recovered 3 motorcycles

फरीदाबाद, (मिथलेश मिश्रा) : फरीदाबाद पुलिस का वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने आरोपी बरसात(26) व सफी रहमान(29) को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने अपने गुप्त सुत्रो से प्राप्त सुचना पर आरोपी बरसात(26) वासी बदरपुर बॉर्डर दिल्ली को बदरपुर बॉर्डर दिल्ली से व सफी रहमान(29) वासी मीठापुर बदरपुर दिल्ली को कच्चा चुंगी रोड इस्माईलपुर फरीदाबाद से मोटरसाईकल सहित गिरफ्तार किया है
आरोपी बरसात(26) से पुछताछ मे सामने आया की वह सुअर पालने का काम करता है तथा पहली मोटरसाईकिल उसने ईस्माईलपुर चौक से चोरी की थी आरोपी से अधिक पुछताछ करने पर पता चला की उसने एक और मोटरसाईकिल अगवानपुर चौक से चोरी की थी जिसको जैतपुर दिल्ली से आरोपी ने बरामद करवाया है वहीं आरोपी सफी रहमान(29) ने पुछताछ मे बतलाया की वह नशा करने का आदी है तथा नशा की पुर्ति के लिए उसने यह मोटरसाईकिल अगवानपुर चौक फरीदाबाद से चोरी की थी आरोपी बरसात पर पुर्व मे चोरी,स्नेचिंग व डकैती सहित कुल 7 मुकदमे दर्ज है
सीएम विंडो, जन-संवाद और एसएमजीटी पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित समाधान करें अधिकारी : डीसी