श्रमिकों व मजदूरों को समर्पित है अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस : डा. राजेश भाटिया
International Labor Day is dedicated to workers and laborers: Dr. Rajesh Bhatia

फरीदाबाद, (मिथलेश मिश्रा) : ब्यापार मंडल फरीदाबाद रजि. व यथार्थ हॉस्पिटल सेक्टर-88 ग्रेटर फरीदाबाद ने मिलकर अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर तिकोना पार्क स्थित ब्यापार मंडल में मनाया। इस दौरान जहां पानी की छबील लगाकर श्रमिकों व मजदूरों को मीठा पानी वितरित किया। वहीं उन्हें टोपियां (केप) व रिफ्रेशमेंट इत्यादि वितरित की गई। साथ ही यथार्थ हॉस्पिटल सेक्टर-88 ग्रेटर फरीदाबाद की और से निशुल्क शुगर और बी पी चैक किया गया। इस मौके पर ब्यापार मंडल के प्रधान राजेश भाटिया ने कहा कि आज का दिन श्रमिकों व मजदूरों को समर्पित रहता है, जिनकी मेहनत की बदौलत न केवल देश आगे बढ़ रहा है बल्कि उनके परिश्रम को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि ब्यापार मंडल और यथार्थ हॉस्पिटल ने मिलकर आज अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाते हुए श्रमिकों व मजदूरों को गर्मी के मौसम में मीठा पानी व रिफ्रेशमेंट वितरित की और उन्हें उनके अधिकारों के बारे में भी जानकारी दी।
सीएम विंडो, जन-संवाद और एसएमजीटी पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित समाधान करें अधिकारी : डीसी
उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस मजदूर व श्रमिकों को समर्पित रहता है और इस दौरान श्रमिकों व मजदूरो को उनके अधिकारों के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया गया, यथार्थ हॉस्पिटल के वाईस प्रेसिडेंट सिध्दार्थ शर्मा ने कहा कि “श्रमिक केवल श्रम नहीं करते, वे समाज की नींव रखते हैं- चाहे अस्पताल हो या निर्माण स्थल। उनके समर्पण से ही भविष्य गढ़ता है। यथार्थ हॉस्पिटल्स की ओर से हर श्रमिक को नमन और सम्मान।” यथार्थ हॉस्पिटल्स हमेशा अपने मरीजों और उनके परिवारों को हर स्तर पर भरोसेमंद, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं देने के लिए समर्पित है। हमारी टीम आपातकाल, सामान्य देखभाल, सर्जरी और विशेषज्ञ उपचार जैसे हर क्षेत्र में तत्पर है।” इस मौके पर यथार्थ हॉस्पिटल के वाईस प्रेसिडेंट सिध्दार्थ शर्मा, राजीव शर्मा, शालिनी, विनय गुप्ता, सुमित तेवतिया,यादराम, शिखा,करन,क्रष्ना बंसीलाल कुकरेजा,आशीष अरोड़ा,मोनिका भाटिया,सचिन भाटिया, चुन्नी लाल खत्री, चन्द्र मोहन,अमित नरूला, प्रेम बब्बर, रिंकल भाटिया, नंद राम पाहिल, इन्द्र पाल जैन, हिमांशु मौजूद थे।