Self Add

Railway Recruitment: तैयारी में इन बातों का रखें ध्यान, रेलवे में बंपर भर्ती, 6180 पदों के लिए आज से आवेदन शुरू

Railway Recruitment: Keep these things in mind while preparing, bumper recruitment in railways, applications for 6180 posts start from today

Railway Recruitment: Keep these things in mind while preparing, bumper recruitment in railways, applications for 6180 posts start from today
IMAGES SOURCE : GOOGLE
Railway Recruitment: रेलवे में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने टेक्नीशियन ग्रेड-1 सिग्नल और ग्रेड-3 के कुल 6,180 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 28 जून से शुरू हो चुके हैं. इच्छुक अभ्यर्थी 28 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. ग्रेड-3 टेक्नीशियन पद के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में आईटीआई (NCVT/SCVT) सर्टिफिकेट अनिवार्य है, जबकि ग्रेड-1 सिग्नल टेक्नीशियन पद के लिए इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स या आईटी में डिप्लोमा या डिग्री जरूरी है. वहीं इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की आयु 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए. भर्ती प्रक्रिया में आरक्षित वर्गों के बच्चों को नियमानुसार छूट दी जाएगी.

निःशुल्क कानूनी सलाह के लिए तुरंत कॉल करें : एडवोकेट सचिन तंवर

चयन चार चरणों में होगा. पहले चरण में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी. जिसमें 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे. इसके बाद दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल फिटनेस टेस्ट होगा. अंत में अंतिम मेरिट सूची जारी की जाएगी. CBT में प्रत्येक गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक काटे जाएंगे. परीक्षा में गणित, सामान्य विज्ञान, तार्किक क्षमता और सामान्य जागरूकता से प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें भौतिकी (Physics) पर विशेष ध्यान रहेगा. परीक्षा हिंदी, अंग्रेज़ी समेत क्षेत्रीय भाषाओं में कराई जाएगी. उम्मीदवार रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन भरने के बाद जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे. सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए शुल्क 500 रुपये, जबकि SC/ST, महिला और दिव्यांग वर्ग के लिए 250 रुपये रखा गया है.
तैयारी में इस बात का रखें ध्यान
रेलवे प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञ राजीव रंजन का कहना है कि इस भर्ती में सफल होने के लिए गणित और सामान्य विज्ञान खासकर Physics में मजबूत पकड़ जरूरी है. उन्होंने कहा कि गणित में औसत, प्रतिशत, अनुपात, समय-दूरी-कार्य जैसे विषयों का रोज अभ्यास करें और विज्ञान में यूनिट, इलेक्ट्रिसिटी, मेज़रमेंट और बेसिक मशीनरी के कॉन्सेप्ट अच्छी तरह समझें. साथ ही Static GK यानी स्थायी सामान्य ज्ञान जैसे रेलवे के जोन, मुख्यालय और राष्ट्रीय तथ्य याद रखें और करंट अफेयर्स पर नजर रखें, क्योंकि CBT में सरकारी योजनाओं और महत्त्वपूर्ण घटनाओं से भी सवाल आ सकते हैं. राजीव रंजन के अनुसार, सिर्फ रटना काफी नहीं, हर सवाल को लॉजिक के साथ समझें, पुराने पेपर हल करें, मॉक टेस्ट दें और गलतियों से सीखें. Static GK और करंट अफेयर्स का रोज़ाना रिविजन भी उतना ही जरूरी है. सटीकता, गति और आत्मविश्वास ही सफलता की असली चाबी हैं. चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति भारतीय रेलवे के किसी भी ज़ोन में की जा सकती है. उन्हें केंद्र सरकार के नियमानुसार वेतन और अन्य भत्ते मिलेंगे. आवेदन की अंतिम तारीख से पहले फार्म भरें और तैयारी में कोई कसर न छोड़ें क्योंकि रेलवे की सरकारी नौकरी का ऐसा मौका बार-बार नहीं आता.

 

NEWS SOURCE Credit :news18

You might also like