MBBS Admission: MBBS करने का शानदार मौका, 5 लाख सालाना की फीस में बनें डॉक्टर!
MBBS Admission: Great opportunity to do MBBS, become a doctor at a fee of Rs 5 lakh per year!

MBBS Admission, NEET 2025: अगर आप डॉक्टर बनने का सपना देख रहे हैं और बजट भी चिंता का विषय है तो ये खबर आपके लिए है.भारत का पड़ोसी देश बांग्लादेश आपको 5 लाख रुपये सालाना में MBBS की डिग्री दिलाने का शानदार मौका दे रहा है. जी हां विदेश में मेडिकल एजुकेशन लेने का सपना अब महंगा नहीं रहा. आज हम आपको बताएंगे कि बांग्लादेश में MBBS करने का कितना खर्चा आएगा और इसके लिए आपको क्या-क्या करना होगा? हालांकि बीच में बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता और आंदोलनों के कारण यह जगह सेफ नहीं थी लेकिन अब हालात सामान्य हैं.https://www.faridabadnews24.com/63928/
MBBS Admission 2025: बांग्लादेश क्यों है बेस्ट ऑप्शन?
MBBS in Bangladesh: बांग्लादेश से MBBS करने की शर्तें क्या हैं?
– 12वीं साइंस स्ट्रीम (फिजिक्स,केमिस्ट्री,बायोलॉजी)से पास होना चाहिए.
– नीट एग्जाम पास करना अनिवार्य है क्योंकि बिना इसके एडमिशन नहीं मिलेगा.
– एडमिशन के समय आपकी उम्र 17 साल से कम नहीं होनी चाहिए.
– वैलिड पासपोर्ट होना जरूरी है.
– मेडिकल फिटनेस टेस्ट पास करना पड़ेगा.
– पढ़ाई अंग्रेजी में होती है तो इस भाषा में कम्फर्ट होना चाहिए.
कोर्स 6 साल का है-5 साल पढ़ाई और 1 साल इंटर्नशिप.https://www.faridabadnews24.com/63924/