Self Add

Sarkari Naukri: 85000 से अधिक है सैलरी, बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी का सुनहरा मौका, बस चाहिए ये योग्यता

Sarkari Naukri: Salary is more than 85000, golden opportunity to get a job in Bank of Baroda, just need this qualification

Sarkari Naukri: Salary is more than 85000, golden opportunity to get a job in Bank of Baroda, just need this qualification
IMAGES SOURCE : GOOGLE
Bank Of Baroda Recruitment 2025: अगर आप बैंक में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन खुला है. बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने विभिन्न मैनेजरियल पदों के लिए भर्तियां निकाली है. जिन इच्छुक और योग्य उम्मीदवार के पास इन पदों से संबंधित योग्यता है, वे बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 23 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है. बैंक ऑफ बड़ौदा के इस भर्ती के माध्यम से कुल 41 पदों पर बहाली की जाएगी. अगर आप भी यहां काम करने की सोच रहे हैं, तो 12 अगस्त तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.

बैंक ऑफ बड़ौदा में भरे जाने वाले पद

मैनेजर (डिजिटल प्रोडक्ट): 7 पद
सीनियर मैनेजर (डिजिटल प्रोडक्ट): 6 पद
फायर सेफ्ट ऑफिसर: 14 पद
मैनेजर (इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी): 4 पद
सीनियर मैनेजर (इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी): 4 पद
चीफ मैनेजर (इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी): 2 पद
मैनेजर (स्टोरेज एडमिन व बैकअप): 2 पद
सीनियर मैनेजर (स्टोरेज एडमिन व बैकअप): 2 पदhttps://www.faridabadnews24.com/63938/

You might also like