Faridabad News: चाचा, भतीजी ने कर दिया ऑटो में बैठी महिला का कंगन पार..
Faridabad News: Uncle and niece stole bracelet from a woman sitting in an auto.

Faridabad News: एस.जी.एम नगर वासी एक महिला ने थाना कोतवासी में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह 2 जून को ESI अस्पताल जाने के लिए नीलम चौक फरीदाबाद से ऑटो में बैठी थी तथा जब वह ESI अस्पताल पहुंची तो उसके हाथ में उसका सोने का कडा नही था। जिस शिकायत पर थाना कोतवाली में चोरी कि धाराओं में मामला दर्ज किया गया। उन्होंने आगे बताया कि मामलें में कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच सेक्टर 56 कि टीम ने विक्रम(30) वासी नंगला एन्क्लेव पार्ट -2 Nit फरीदाबाद व पलवल निवासी एक महिला को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें
पूछताछ में सामने आया कि दोनों वारदात के दिन बॉटा रेलवे स्टेशन के नजदीक से ऑटो में बैठे थे तथा शिकायतकर्ता नीलम चौक से ऑटो में बैठी थी जिसके बाद आरोपी महिला ने शिकायतकर्ता के हाथ पर अपना पर्स रख दिया था तथा विक्रम ने कटर से महिला के सोने का कडा काट लिया। जिन्होंने सोने के कड़े को आगे बेच दिया था। बेचने से मिले पैसों में से 40,000 रुपये बरामद किए गए है। दोनों आरोपितों को माननीय न्यायलय में पेश किया गया, जहां से उनके नीमका जेल में बंद करने का आदेश पारित हुए हैं।