Private Naukri: फ्लाइट का टिकट और 15 दिन होटल स्टे फ्री, 1 साल से ज्यादा अनुभव पर 50 लाख सैलरी
Private Job: Free flight ticket and 15 days hotel stay, Rs 50 lakh salary for more than 1 year experience

सॉफ्टवेयर इंजीनियर की यह वैकेंसी कंपनी की हैदराबाद लोकेशन के लिए है. इस शहर के लिए सीनियर सर्विसनाउ डेवलपर, स्टाफ सॉल्यूशन आर्किटेक्ट और सीनियर प्लेटफॉर्म एडमिनिस्ट्रेटर जैसे पदों पर भी भर्ती चल रही है. सॉफ्टवेयर इंजीनियर पद के लिए आवेदकों को 4 राउंड के इंटरव्यू पास करने होंगे. चारों राउंड्स में अलग-अलग तरह के थ्योरी और प्रैक्टिकल सवाल पूछे जाएंगे. चयनित उम्मीदवारों को 50 लाख तक की सैलरी मिलेगी. इसके लिए 1 साल से ज्यादा के अनुभव वाले अप्लाई कर सकते हैं (Private Jobs).