Railways Jobs: 2.20 लाख की सरकारी नौकरी, B.E, B.Tech वालों के लिए सुनहरा मौका
Railways Jobs: Government job worth Rs 2.20 lakh, golden opportunity for B.E, B.Tech holders

Indian Railways Jobs: रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) में मैनेजर,डिप्टी मैनेजर,सीनियर DGM और असिस्टेंट मैनेजर जैसे प्रबंधकीय पदों पर भर्तियां चल रही है, जिसमें सैलरी 2.20 लाख रुपये तक है. कुल 17 पदों के लिए आवेदन 16 अक्टूबर 2025 तक भेजे जा सकते हैं. खास बात यह है कि इन नौकरियों के लिए कोई लिखित एग्जाम नहीं होगा बल्कि सेलेक्शन सिर्फ इंटरव्यू से होगा.आइए इस भर्ती की सारी डिटेल्स आसान भाषा में जानते हैं.
यह भी पढ़ें
RVNL Vacancy 2025: किन किन पदों पर वैकेंसी?
RVNL ने कुल 17 प्रबंधकीय पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इनमें सीनियर DGM और मैनेजर के 6,डिप्टी मैनेजर के दो,असिस्टेंट मैनेजर के 3 पद है. ये नौकरियां उन लोगों के लिए हैं जो रेलवे के प्रोजेक्ट्स में मैनेजमेंट की जिम्मेदारी संभालना चाहते हैं. आवेदन ऑफलाइन होंगे और आखिरी तारीख 16 अक्टूबर 2025 है. ज्यादा जानकारी के लिए RVNL की वेबसाइट rvnl.org चेक करें.
कौन कर सकता है आवेदन?
इस भर्ती में हिस्सा लेने के लिए कुछ जरूरी शर्तें हैं.आपके पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीई या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही डिग्री में कम से कम 60% मार्क्स होने जरूरी हैं. जनरल कैटेगरी के लिए उम्र 35 से 48 साल के बीच होनी चाहिए. SC/ST/OBC/EWS वालों को उम्र में छूट मिलेगी,जिसकी डिटेल्स नोटिफिकेशन में दी गई हैं. अगर आप ये शर्तें पूरी करते हैं तो बिना देर किए फॉर्म भरें. पूरी योग्यता और अनुभव की जानकारी RVNL की वेबसाइट पर मिल जाएगी.
सैलरी कितनी मिलेगी?
इस भर्ती में सैलरी काफी आकर्षक है:
सीनियर DGM:80,000 से 2,20,000 रुपये प्रति माह.
मैनेजर: 50,000 से 1,60,000 रुपये प्रति माह.
डिप्टी मैनेजर: 40,000 से 1,40,000 रुपये प्रति माह.
असिस्टेंट मैनेजर: 30,000 से 1,20,000 रुपये प्रति माह.
इतनी शानदार सैलरी के साथ सरकारी नौकरी का मौका शायद ही कहीं और मिले.
सीनियर DGM:80,000 से 2,20,000 रुपये प्रति माह.
मैनेजर: 50,000 से 1,60,000 रुपये प्रति माह.
डिप्टी मैनेजर: 40,000 से 1,40,000 रुपये प्रति माह.
असिस्टेंट मैनेजर: 30,000 से 1,20,000 रुपये प्रति माह.
इतनी शानदार सैलरी के साथ सरकारी नौकरी का मौका शायद ही कहीं और मिले.
सेलेक्शन कैसे होगा?
अच्छी खबर ये है कि इस भर्ती में कोई लिखित एग्जाम नहीं है.सेलेक्शन सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर होगा यानी आपका अनुभव, डिग्री और इंटरव्यू में परफॉर्मेंस तय करेगा कि आपको नौकरी मिलेगी या नहीं. इंटरव्यू की तैयारी अच्छे से करें.
आवेदन फीस
फीस कैटेगरी के हिसाब से तय की गई है.जनरल और OBC के लिए फीस 400 रुपए लगेगी.
SC, ST और EWS वर्ग के उम्मीदवारों कोई फीस नहीं देनी होगी.फीस जमा करने की डिटेल्स फॉर्म के साथ दी जाएगी तो उसे ध्यान से पढ़ लें.
SC, ST और EWS वर्ग के उम्मीदवारों कोई फीस नहीं देनी होगी.फीस जमा करने की डिटेल्स फॉर्म के साथ दी जाएगी तो उसे ध्यान से पढ़ लें.
आवेदन कैसे करें?
आवेदन ऑफलाइन है तो इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें:
1. RVNL की ऑफिशियल वेबसाइट rvnl.org से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें.
2. फॉर्म को ध्यान से भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स मार्कशीट,फोटो,ID प्रूफ अटैच करें.
3. फॉर्म का प्रिंटआउट निकालें.
4. भरा हुआ फॉर्म और डॉक्यूमेंट्स इस पते पर भेजें-ग्राउंड फ्लोर, अगस्त क्रांति भवन, भिकाजी कामा प्लेस, आर.के.पुरम, नई दिल्ली-110066
फॉर्म 16 अक्टूबर 2025 तक पहुंच जाना चाहिए, वरना रिजेक्ट हो सकता है.
1. RVNL की ऑफिशियल वेबसाइट rvnl.org से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें.
2. फॉर्म को ध्यान से भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स मार्कशीट,फोटो,ID प्रूफ अटैच करें.
3. फॉर्म का प्रिंटआउट निकालें.
4. भरा हुआ फॉर्म और डॉक्यूमेंट्स इस पते पर भेजें-ग्राउंड फ्लोर, अगस्त क्रांति भवन, भिकाजी कामा प्लेस, आर.के.पुरम, नई दिल्ली-110066
फॉर्म 16 अक्टूबर 2025 तक पहुंच जाना चाहिए, वरना रिजेक्ट हो सकता है.
ऐसा मौका नहीं मिलेगा
अगर आपके पास बीई या बीटेक की डिग्री है, तो RVNL की ये भर्ती आपके लिए 2.20 लाख तक की सैलरी वाली सरकारी नौकरी का टिकट हो सकती है. 17 पदों के लिए बिना लिखित एग्जाम के सिर्फ इंटरव्यू से सेलेक्शन होगा.ऐसा मौका बार-बार नहीं आता.फटाफट फॉर्म डाउनलोड करें, सही-सही भरें और समय से भेज दें. ज्यादा जानकारी के लिए rvnl.org पर चेक करें.
NEWS SOURCE Credit :news18