Free Coaching: बच्चे फ्री में कर सकेंगे नीट और जेईई की कोचिंग, सैनिकों के लिए खुशखबरी!
Free Coaching: Children can take free coaching for NEET and JEE, good news for soldiers!

नई दिल्ली (NEET JEE Free Coaching). सेना में नौकरी कर रहे और पूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए भारतीय सेना ने शानदार कदम उठाया है. देश की सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं, नीट और जेईई की तैयारी में आर्थिक सहायता देने के लिए सेना ने बड़ी शैक्षिक पहल की है. इसके तहत, दिल्ली स्थित प्रमुख कोचिंग संस्थान आकाश इंस्टीट्यूट के साथ सेना ने कॉन्ट्रैक्ट किया है. इस समझौते का मुख्य उद्देश्य सैन्य परिवारों के बच्चों को टॉप कोचिंग की फीस में छूट प्रदान करना है.
यह पहल उन हजारों सैनिक परिवारों के लिए बड़ी राहत है, जो अपने बच्चों को देश के टॉप इंजीनियरिंग या मेडिकल कॉलेजों में देखना चाहते हैं. लेकिन कोचिंग की महंगी फीस के चक्कर में संघर्ष कर रहे हैं. इस समझौते के तहत, सभी पात्र सैन्य बच्चों को कोचिंग फीस में 20% की छूट दी जाएगी. वहीं, शहीदों, वीरता पुरस्कार प्राप्त सैनिकों और 20% से अधिक दिव्यांगता वाले सैनिकों के बच्चे मुफ्त में कोचिंग कर सकेंगे. आकाश इंस्टीट्यूट देशभर में फैले सभी केंद्रों पर ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों माध्यमों से यह सुविधा उपलब्ध कराएगा.
यह भी पढ़ें
सैनिकों के सम्मान में शानदार पहल
सेवारत और सेवानिवृत्त सैन्य कर्मियों के बच्चों को अच्छी क्वॉलिटी वाली कोचिंग सुनिश्चित करने के लिए भारतीय सेना ने आकाश एजुकेशनल सर्विसेज के साथ व्यापक समझौता किया है. यह करार सुनिश्चित करता है कि देशभर के आकाश इंस्टीट्यूट केंद्रों पर इन स्टूडेंट्स को फीस में खास रियायत और स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी. इस समझौते के माध्यम से इंस्टीट्यूट न केवल एकेडमिक गाइडेंस देगा, बल्कि स्टूडेंट्स को करियर काउंसलिंग भी उपलब्ध कराएगा.