Self Add

नवल भड़ाना हत्या मामले में योगेंद्र यादव को किया गिरफ्तार

Yogendra Yadav arrested in Naval Bhadana murder case...

Yogendra Yadav arrested in Naval Bhadana murder case...
Yogendra Yadav arrested in Naval Bhadana murder case…
Faridabad News: 28 सितंबर को सराय ख्वाजा निवासी नवल खटाना की चोट मार का हत्या कर दी गई थी, जिस संबंध में उसकी पत्नी की शिकायत पर थाना सराय ख्वाजा में चार नामजद सहित अन्य पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में आरोपी योगेन्द्र यादव @ योगी (35) वासी सराय ख्वाजा फरीदाबाद को नया पल्ला पुल एरिया से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पूछताछ में सामने आया कि 28 सितंबर को आरोपितों ने नवल के साथ शराब पी थी, इसी दौरान आरोपी अभिजीत के साथ झगड़ा हो गया था, जिस पर आरोपी अपने अन्य साथी व नवल को साथ लेकर अभिजीत के पीछे गए थे, जहां पर अभिजीत ने नवल को चोट मारी थी।

Crime News: बाल सुधार गृह में चला रहा था हवस का खेल!, 10 साल के मासूम से दरिंदगी की बात सुन कांप उठेगा कलेजा

इसके उपरांत आरोपी व उसके साथी नवल को घायल अवस्था में ही आरोपी के मकान पर ले गया तथा उसको एक कमरे में बंद कर दिया। आरोपी योगेंद्र यादव @ योगी को माननीय न्यायलय में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। अभिजीत, विक्की@ मोनू व योगेन्द्र@ योगी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
You might also like