गजब है ये मामला, वाह रे वाह! जिंदा पत्नी का बनवाया मृत्यु प्रमाण पत्र
This case is amazing, wow! A man obtained a death certificate for his living wife.

यमुनानगर: जिंदा पत्नी का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के आरोप में पुलिस ने पति को नामजद किया है। बूड़िया निवासी समीना ने बताया कि उसके पति लियाकत ने 2016 में उसे तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया था और दूसरी शादी कर ली थी। आरोप है कि उसका नाम उसके सभी सरकारी दस्तावेजों से हट जाए इसलिए पति ने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसका फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाया ताकि उसे कोई सरकारी लाभ न मिल सके।
समीना ने बताया कि उसके पहचान पत्र दयालगढ़ के बने हुए हैं। 3 साल पहले पति लियाकत और ससुर यूसुफ द्वारा उसका मृत्यु प्रमाणपत्र उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के सरसावां के स्वास्थ्य केंद्र से बनवाया गया। प्रमाणपत्र में मृत्यु का स्थान भी सामुदायिक । स्वास्थ्य केंद्र सरसावां दिखाया गया। महिला का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने ऐसा इसलिए किया कि कहीं भविष्य में वह उनकी किसी भी प्रकार की संपत्ति में हिस्सा न मांग ले। उसने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। पुलिस छने मामले की जांच के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
NEWS SOURCE Credit :punjabkesari