Self Add

जोरों शोरों से चल रहा था ‘वो वाला’ खेल, स्पा सेंटरों के अंदर थे छोटे-छोटे केबिन, जब पुलिस ने खोला दरवाज़ा तो…

'That' game was going on in full swing, there were small cabins inside the spa centers, when the police opened the door...

'That' game was going on in full swing, there were small cabins inside the spa centers, when the police opened the door...
IMAGES SOURCE : GOOGLE

गुजरात के भावनगर शहर के वाघवाड़ी रोड पर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां पुलिस ने एक साथ तीन स्पा सेंटरों पर छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस जब ईवा सुरभि कॉम्प्लेक्स में स्थित इन सेंटरों पर पहुंची तो अंदर का मंजर देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए बाहर “स्पा एंड थेरेपी” का बोर्ड लटका था जबकि अंदर छोटे-छोटे केबिनों में अवैध गतिविधियां चल रही थीं।

गजब है ये मामला, वाह रे वाह! जिंदा पत्नी का बनवाया मृत्यु प्रमाण पत्र

तीन थानों की संयुक्त कार्रवाई

लंबे समय से मिल रही गोपनीय शिकायतों के बाद नीलमबाग पुलिस, घोघरोड पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) की टीमों ने संयुक्त रूप से यह बड़ी कार्रवाई की। ईवा सुरभि मॉल में स्थित अवेदा, ओशन और आइकॉनिक नामक तीन स्पा सेंटरों को निशाना बनाया गया। शनिवार रात अचानक दबिश दी गई तो पुलिस को इन जगहों पर आपत्तिजनक हालत में कई युवक-युवतियां मिले जिससे सारा रैकेट बेनकाब हो गया।

Free Coaching: बच्चे फ्री में कर सकेंगे नीट और जेईई की कोचिंग, सैनिकों के लिए खुशखबरी!

10 युवतियों को मुक्त कराया गया, 3 मैनेजर गिरफ्तार

इस कार्रवाई में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। छापेमारी के दौरान पुलिस ने अलग-अलग राज्यों से लाई गई कुल 10 युवतियों को वेश्यावृत्ति के दलदल से मुक्त कराया। पुलिस ने तीनों स्पा सेंटरों के प्रबंधकों को गिरफ्तार किया है जो इन जगहों को स्पा सर्विस के नाम पर चला रहे थे। पुलिस ने बताया है कि अब इन स्पा सेंटरों के मालिकों और इस अवैध नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है। पुलिस ने मौके पर मिले सबूतों के आधार पर वेश्यावृत्ति निरोधक कानून के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल भावनगर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शहर में स्पा सेंटरों के नाम पर चल रहे ऐसे अवैध रैकेट्स के खिलाफ कार्रवाई तेज की जाएगी। सभी स्पा सेंटर्स के रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस और कर्मचारियों की सख्ती से जांच की जाएगी ताकि कोई भी सेंटर अवैध गतिविधियों का अड्डा न बन सके।

NEWS SOURCE Credit :punjabkesari

You might also like