School Admission: 25 रुपये में मिलेगा फॉर्म, दिल्ली के 1700 स्कूलों में जल्द शुरू होगी नर्सरी एडमिशन की रेस
School Admission: Forms available for 25 rupees, nursery admission race to begin soon in 1700 Delhi schools

नई दिल्ली (Delhi Nursery School Admission). दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी एडमिशन की तैयारी कर रहे अभिभावकों का इंतजार खत्म होने वाला है. दिल्ली शिक्षा निदेशालय (DoE) ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए नर्सरी, केजी और कक्षा 1 में एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. इस साल दिल्ली नर्सरी स्कूल में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 दिसंबर 2025 से शुरू होगी. इस प्रवेश प्रक्रिया के जरिए दिल्ली के 1700 स्कूलों में एडमिशन मिलेगा. दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में एडमिशन मिलना आसान नहीं है. पॉइंट सिस्टम और ट्रांसपेरेंसी सुनिश्चित करने के लिए यह प्रक्रिया कई स्टेप्स में पूरी की जाती है. अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि मनपसंद स्कूल में एडमिशन दिलाने के लिए सभी गाइडलाइंस को ध्यान से समझ लें. एडमिशन फॉर्म कब से भरे जाएंगे, लास्ट डेट क्या है, पहली सूची कब जारी होगी और फीस जमा करने की डेट जैसी डिटेल्स पता होनी चाहिए. दिल्ली नर्सरी स्कूल एडमिशन के लिए स्कूल अपने नियम खुद भी बना सकते हैं.
Delhi Private School Admission: दिल्ली के प्राइवेट स्कूल में एडमिशन कब होगा?
दिल्ली शिक्षा निदेशालय (DoE) के कार्यक्रम के अनुसार, नर्सरी, केजी और कक्षा 1 में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 दिसंबर 2025 से शुरू हो जाएगी. अभिभावकों के पास आवेदन फॉर्म जमा करने के लिए 23 दिनों का समय होगा. आप 27 दिसंबर 2025 तक दिल्ली नर्सरी स्कूल एडमिशन फॉर्म भर सकते हैं. इस समय सीमा के भीतर सभी इच्छुक माता-पिता को अपने चुने हुए स्कूलों में ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन सुनिश्चित करना होगा.
नर्सरी स्कूल एडमिशन शेड्यूल 2026-27
आवेदन की अंतिम तिथि (सामान्य श्रेणी)- 27 दिसंबर 2025
आवेदन करने वालोंं की सूची- 9 जनवरी 2026
बच्चों की अंकों के साथ सूची- 16 जनवरी 2026
पहली सूची (प्रतीक्षा सूची के साथ)- 23 जनवरी 2026
अभिभावकों की समस्या का समाधान- 24 जनवरी से 3 फरवरी 2026
दूसरी सूची (प्रतीक्षा सूची के साथ)- 9 फरवरी 2026
अभिभावकों की समस्या का समाधान- 10 से16 फरवरी 2026
अगर अन्य कोई सूची जारी करनी हो- 5 मार्च 2026
यह भी पढ़ें
दाखिला प्रक्रिया खत्म करने की तिथि- 19 मार्च 2026
तय है प्रवेश की आयु सीमा
शिक्षा निदेशालय ने प्रवेश के लिए आयु सीमा भी स्पष्ट कर दी है. यह सीमा 31 मार्च 2026 को बच्चे की आयु पर आधारित होगी:
नर्सरी: बच्चे की आयु 3 से 4 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
केजी: बच्चे की आयु 4 से 5 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
कक्षा 1: बच्चे की आयु 5 से 6 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
चयन सूची और आगे की प्रक्रिया
स्कूल 6 जनवरी 2026 तक सभी आवेदकों को दिए गए अंक (पॉइंट्स) अपनी वेबसाइट पर अपलोड करेंगे. पहली चयन सूची 20 जनवरी 2026 को जारी की जाएगी. यह सूची छात्रों को आवंटित किए गए पॉइंट्स और ड्रॉ ऑफ लॉट्स (Draw of Lots) के आधार पर तैयार की जाएगी. अभिभावकों को 29 जनवरी से 5 फरवरी 2026 तक अपने प्रश्नों या शिकायतों के समाधान का मौका मिलेगा. अगर सीटें खाली रहती हैं तो दूसरी चयन सूची 12 फरवरी 2026 को जारी की जाएगी. प्रवेश प्रक्रिया 4 मार्च 2026 को खत्म होगी.
दिल्ली नर्सरी स्कूल एडमिशन गाइडलाइंस
- स्कूल एडमिशन फॉर्म के लिए केवल 25 रुपये ले सकेंगे. पेरेंट्स के लिए प्रॉस्पेक्टस खरीदना अनिवार्य नहीं है. स्कूल अभिभावकों से कैपिटेशन फीस या डोनेशन नहीं वसूल सकते.
- आवास पते के रूप में ये डॉक्यूमेंट्स मान्य होंगे: अभिभावक का राशन कॉर्ड, बच्चे और अभिभावक का डोमिसाइल प्रमाणपत्र, अभिभावक का वोटर आई-कार्ड, बिजली-पानी का बिल, बच्चे का पासपोर्ट, माता या पिता का आधार कार्ड.
स्कूल खुद तय कर सकते हैं गाइडलाइंस
100 अंकों के पॉइंट सिस्टम में सिबलिंग, नेबरहुड, एकल अभिभावक जैसे मानक स्कूल शामिल कर सकते हैं. हर साल की तरह स्कूल एक बार फिर से घर से स्कूल की दूरी (पड़ोस) को मानकों में प्राथमिकता दे सकते हैं. स्कूलों के मानक तय भेदभाव रहित और पारदर्शी होने चाहिए. जिला उपशिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में मॉनिटरिंग सेल का गठन किया जाएगा. ये सुनिश्चित करेंगे कि हर स्कूल शिक्षा निदेशालय के ऑनलाइन मॉड्यूल पर दाखिला मानक और उनको दिए गए अंक अपलोड करें. सेल में ग्रीवांस का निपटारा भी किया जाएगा.
NEWS SOURCE Credit :news18
