Self Add

एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के सीवरेज जाम, जलभराव व टूटी पुलियाओं को लेकर लोगों ने शुरू किया धरना प्रदर्शन

फरीदाबाद  : ​एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अटल चौक से लेकर भड़ाना चौक तक के एरिया में सीवरेज जाम, जलभराव एवं टूटी पुलिया होने के चलते यहां के स्थानीय नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे है। पार्षद से लेकर विधायक और विधायक से लेकर नगर निगम अधिकारियों को शिकायतें करने के बावजूद जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो रविवार को स्थानीय निवासियों ने अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया। इस धरने का नेतृत्व समाजसेवी राजकुमार यादव द्वारा किया गया। धरने स्थानीय महिला-पुरुषों ने भाग लिया और सरकार व प्रशासन के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों पर भी जमकर आरोप लगाए। धरने को संबोधित करते हुए राजकुमार यादव ने कहा कि नंगला एंक्लेव पार्ट-1 के वार्ड नंबर 6 और 9 का बहुत बुरा हाल है। यहां गंदा पानी सडक़ों पर जमा रहता है, खाली प्लाट कूड़े से अटे हुए है वहीं अटक चौक से लेकर प्रिंस स्कूल रोड, सोनिया चौक तक के नालों को पाटा नहीं गया है, जिसके चलते यहां पानी ओवरफ्लो हो जाता है और सडक़ों बहता है। इतना ही नहीं बल्कि इन एरिया के अंतर्गत आने वाली गलियां की पुलिया तक टूटी हुई है, जिसके चलते लोगों को अपने घरों तक पहुंचने के लिए एक गली से दूसरी गली जाना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि अटल चौक से लेकर मोहनराम बाबा मंदिर तक की लिखित शिकायत वह नगर निगम को दे चुके है और यहां रहने वाले लोग पिछले 40 सालों से कमर्शियल टैक्स वसूल रहे है, लेकिन आज तक सुविधाओं के नाम पर यहां कुछ नहीं है। यहां की मेन सडक़ के दोनों ओर आज तक पाइप लाइन तक नहीं डाली गई। यादव ने निगमायुक्त से मांग करते हुए कहा कि वैसे तो वह पूरे जिले में स्वच्छता और मेगा सफाई अभियान चला रहे है, एक बार वह इस क्षेत्र का दौरा अवश्य करें, जिससे वह भी खुद लोगों की तकलीफों से वाकिफ हो सके। उन्होंने कहा कि जब तक समस्याओं का हल नहीं होगा, तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।  इस अवसर पर महेश गर्ग, दीपक, चंद्रशेखर, सुभाष चंद गोयल, शिवम, ललित राष्ट्रीय अधिकार मिशन संस्था के सतपाल भामला,राम लखन सिंह, रिषीपाल, कालेखान, साकेत, जगदीश चंद, रामकिशोर शर्मा, अशोक कुमार, मूलचंद प्रजापति, मान सिंह, मुन्ना, मान सिंह सहित अनेकों कालोनी वाली व विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।
You might also like