गैर जरूरी सर्जरी बंद, कोरोना महामारी के चलते एम्स में मरीजों की नियमित भर्ती पर रोक

राजधानी में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए एम्स ने मरीजों की नियमित भर्ती पर रोक लगा दी है। साथ ही, गैर जरूरी सर्जरी को भी बंद करने का निर्णय लिया है। अगले आदेश तक एम्स में यह व्यवस्था लागू रहेगी। एम्स के चिकित्सा अधीक्षक डा. डीके शर्मा द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार अस्पताल में ओपीडी सेवाएं नए और फालोअप मरीजों के लिए सीमित संख्या में चालू रहेंगी। इसके लिए मरीजों को पहले से अप्वाइंटमेंट लेना होगा।
साथ ही एम्स में सभी स्पेशियलिटी क्लीनिकों को भी फिलहाल बंद कर दिया जाएगा। स्पेशियलिटी क्लीनिक में भी अब केवल फालोअप मरीजों को ही अप्वाइंटमेंट दिया जाएगा। साथ ही एम्स स्थित जयप्रकाश नारायण एपेक्स ट्रामा सेंटर की सभी सेवाओं को पुरानी राजकुमारी अमृत कौर बिल्डिंग के भूतल पर स्थानांतरित करने का भी निर्देश दिया गया है। सभी विभागों से कहा गया है कि ट्रामा सेंटर के सभी मरीजों को शुक्रवार दोपहर दो बजे के बाद से पुरानी राजकुमारी अमृत कौर बिल्डिंग में ही भेजा जाए।
ट्रामा सेंटर को स्थानांतरित करने का निर्णय दो दिन पहले ही लिया गया था, जिसका एम्स के रेजिडेंट डाक्टरों ने विरोध किया था, इसकी वजह से इसे स्थानांतरित नहीं किया गया था। अब दोबारा इसे स्थानांतरित करने की समय-सीमा के साथ सख्त निर्देश दिए गए हैं। अब नए और फालोअप मरीजों को ही अप्वाइंटमेंट से ओपीडी में मिलेगा परामर्श, सभी स्पेशियलिटी क्लीनिक भी होंगे बंदl
Source News: jagran
