Self Add

इन आसान उपायों से इनको करें घर से बेदखल, Cockroach ने कर दिया जीना हराम

Images Source : google

कॉकरोच (Cockroach) भारत के तरकरीबन हर घर में पाया जाने वाला एक अनचाहा जीव है. ये गंदगियों में रहता और अपने साथ कई बीमारियों को लाता है, ये वजह है कि कोई इसे देखना तक पसंद नहीं करता. घर का किचन और सिंक तिलचट्टे की पसंदीदा जगह होती है, ये खाने की चीजों को खासकर दूषित करते हैं.

कॉकरोच को भगाने के 5 आसान उपाय 

अगर आप कॉकरोच (Cockroach) के आतंक से परेशान हैं तो वक्त रहते इन पर लगाम लगाना जरूरी है, नहीं तो इससे आपके परिवार के लोगों को फूड प्वाइजनिंग (Food Poisoning) जैसी बीमारी हो सकती है. आइये जानते हैं कि तिलचट्टों से कैसे छुटकारा पाया जा सकता है.

केरोसिन ऑयल

मिट्टी के तेल (Kerosene Oil) की गंध भी कॉकरोच (Cockroach) को पसंद नहीं आती और वो इससे काफी दूर भागते हैं. केरोसिन ऑयल की कुछ मात्रा को पोछा लगाने वाली पानी में मिला लें इससे तिलचट्टे घर में नजर नहीं आएं. घर के कोनों में घासलेट से स्प्रे करना न भूलें, क्योंकि ये कॉकरोच की पसंदीदा जगह है.

लौंग

लौंग (Clove)  में कई औषधीय गुण मौजूद होते हैं, इसलिए इसे मुंह की बदबू, सर्दी-जुकाम ठीक करने और इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद मिलती है. शायद आपको इस बात की जानकारी न हो कि इससे कॉकरोच (Cockroach) को भी भगाया जा सकता है. घर के कोनों में लौंग के कुछ टुकड़े जरूर रखें इससे तिलचट्टे दूर भागते हैं.

बोरिक पाउडर

बोरिक पाउडर (Boric Powder) को खाने से कॉकरोच (Cockroach)  जिंदा नहीं रह पाते. इस पाउडर को चीनी के साथ मिलाकर गोलियां तैयार कर लें और इस उन स्थानों पर रख दें, जहां तिलचट्टों के आने की संभावना सबसे ज्यादा रहती है. इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि घर में मौजूद छोटे बच्चों के हाथ ये गोलियां न लगे.

तेजपत्ता

तेजपत्ता (Bay leaf) का इस्तेमाल खाने का स्वाद बढ़ाने में किया जाता है, लेकिन काफी कम लोग इस बात से वाकिफ हैं कि ये कॉकरोच (Cockroach)  को भगाने का रामबाण इलाज, दरअसल तिलचट्टों को तेजपत्ते की गंध बर्दाश्त नहीं होती. तेजपत्ते को कूटकर अलग-अलग जगहों में रख दें कॉकरोच दुम दबाकर भाग जाएंगे

घर की साफ-सफाई

कॉकरोच (Cockroach)  को गंदी जगहों पर रहना पसंद है और वो वहीं अपने अंडे देते हैं. ऐसे में अगर आप किचन के सिंक, बाथरूम की जाली, घर के कोनों की साफ-सफाई करेंगे तो तिलचट्टे वहां नजर नहीं आएंगे. कॉकरोच के आने जाने के रास्तों को पूरी तरह से क्लीन करें.

Source News: zeenews

You might also like