DRDO Recruitment: नहीं देनी होगी कोई लिखित परीक्षा, सिर्फ 1 इंटरव्यू से मिल जाएगी डीआरडीओ में सरकारी नौकरी
DRDO Recruitment: No written exam required, just one interview will get you a government job in DRDO.

नई दिल्ली (DRDO Recruitment 2025): रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने साइंस और टेक्नोलॉजी सेक्टर में करियर की चाह रखने वाले युवाओं को सुनहरा अवसर दिया है. DRDO-SSPL में प्रोजेक्ट असिस्टेंट-1, प्रोजेक्ट असिस्टेंट-2 और एमटीएस पदों पर वॉक इन इंटरव्यू के जरिए नियुक्ति की जाएगी. डीआरडीओ में सरकारी नौकरी के लिए लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी. योग्य और पात्र अभ्यर्थी सीधे इंटरव्यू देने जा स 12वीं पास, आईटीआई, डिप्लोमा या डिग्री धारक युवा डीआरडीओ में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं (DRDO Sarkari Naukri). चयनित युवाओं को दिल्ली में स्थित SSPL की रिसर्च लैब में काम करने का मौका मिलेगा. टेक्नोलॉजी और साइंटिफिक रिसर्च के क्षेत्र में काम करने के इच्छुक लोगों के लिए यह शानदार अवसर है. डीआरडीओ में बिना परीक्षा सरकारी नौकरी से जुड़ी सभी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
DRDO Vacancy: डीआरडीओ वैकेंसी 2025
डीआरडीओ भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस प्रक्रिया के तहत कुल 14 पद भरे जाएंगे. इनमें से 12 पद प्रोजेक्ट असिस्टेंट-I के, 1 पद प्रोजेक्ट असिस्टेंट-II का और 1 पद एमटीएस का है. इन पदों के लिए उम्र सीमा अधिकतम 28 वर्ष निर्धारित की गई है. ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र में 3 वर्ष और एससी/एसटी को 5 वर्ष की छूट मिलेगी. भर्ती विज्ञापन 19 सितंबर 2025 को जारी किया गया है.