Self Add

खेलगांव की टीम बनी चैंपियन

खेलगांव पब्लिक स्कूल में खेली जा रही 38वीं उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय जिम्नास्टिक्स चैंपियनशिप में 18 स्वर्ण पदक के साथ मेजबान टीम ने ऐरोबिक्स टीम चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। खेलगांव पब्लिक स्कूल के मोहम्मद रफे 66.50 अंक के साथ ओवरऑल चैंपियन हुए। आगरा के जतिन कुमार कनौजिया 66.05 अंक के साथ दूसरे और खेलगांव पब्लिक स्कूल के राज यादव 65.35 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे।

ये खिलाड़ी टॉप-10 जिमनास्टिक्स में शामिल रहे

प्रतियोगिता के अंडर-17 बालक वर्ग में मोहम्मद रफे, जनित कुमार, राज यादव, संक्षेप यादव, मंगेश कुमार, अंकुर शर्मा, योगेंद्र यादव, शारिफ, दिव्यांशु प्रजापति, प्रणव मिश्रा और बालिका वर्ग में गरिमा सोनी, आयुषी शर्मा, दीक्षा सिंह, तनु, श्रद्धा, अवंतिका, अवनिका सानवी, सौम्या पाठक, पिंकी, शिवानी टॉप-10 जिमनास्टिक्स रहे।

स्टेडियम के खिलाडिय़ों का दबदबा

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में खेली गई जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में स्टेडियम के खिलाडिय़ों का दबदबा रहा। सबसे ज्यादा पदक स्टेडियम के खिलाडिय़ों ने जीता। हैंडबाल प्रतियोगिता में भी स्टेडियम के खिलाड़ी छाए रहे। प्रतियोगिता का उद्घाटन क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिल तिवारी ने किया। पुरस्कार वितरण ओलंपियन एथलेटिक्स जटाशंकर मिश्रा ने किया। इस दौरान उप क्रीड़ा अधिकारी देवी प्रसाद, सत्येंद्र सिंह, ऋषिश्वेत सिंह, संजय श्रीवास्तव, हरी गौड़, संजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।

अंडर-16 बोर्ड ट्रॉफी क्रिकेट के लिए यूपी टीम में तनु केसरवानी का चयन

काटजू क्रिकेट क्लब में प्रशिक्षण ले रही तनु केसरवानी का चयन अंडर-16 बोर्ड ट्रॉफी क्रिकेट के लिए यूपी टीम में हो गया है। दाएं हाथ की ऑफ स्पिन गेंदबाज तनु ने 2014 में एसजीएफआइ द्वारा आयोजित स्कूल गेम्स फेडरेशन की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग लिया। वह 2016 में इंदौर में राष्ट्रीय स्कूली प्रतियोगिता में यूपी टीम से खेलीं। उसके बाद लगातार आगे बढ़ती रहीं। तनु ने सीनियर वूमेन और अंडर-23 वूमेन कैंप में भी हिस्सा लिया। अब उनका चयन अंडर-16 टीम के लिए हुआ है। कोच अजय सिंह यादव ने तनु के चयन पर खुशी जाहिर की।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea