Faridabadnews : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन फरीदाबाद ने बाड़ पीड़ितों के लिए खाद्य सामग्री और हाइजीन संबंधित जरुरत का सामान पहुंचाया
फरीदाबाद : बरसात के मौसम में जहां चारों तरफ भारी बारिश होने के कारण यमुना का जलस्तर बढ़ा हुआ है जिस कारण फरीदाबाद के बहुत से गांव बाढ़ का शिकार हो गए हैं हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है फसल बर्बाद हो चुकी है यहां तक कि आमजन भी अपना घर छोड़कर आसरा लेने के लिए मजबूर है इस आपदा की घड़ी में जहां प्रशासन अपनी पूरी कोशिश कर रहा है वही सामाजिक संगठन भी आगे आ रहे हैं। बदलाव हमारी कोशिश ट्रस्ट ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सहयोग से बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री और हाइजीन संबंधित जरूरतों का सामान लोगों तक पहुंचाया।
ट्रस्ट और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की टीम अरुआ, मोटूका छायसा गांव में जाकर लोगों को राहत सामग्री पहुंचा रही है बदलाव हमारी कोशिश की संस्थापक सुषमा यादव और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश गुप्ता अपनी सभी टीम के सदस्यों से निवेदन करते हुए सभी बाड़ पीड़ितों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था भी करवा रहे है बदलाव हमारी कोशिश और आईएमए की टीम ने महिलाओ के लिए सेनेटरी नैपकिन, साबुन, टुथपेस्ट और कपड़े उपलब्ध कराए।
बच्चों के लिए दूध,फल बड़े बुजुर्गों के लिए सूखा राशन, दवाईयां,चदरें,गर्मी से बचाव के लिए हवा करने वाला बीजना और भी जरुरत के सामान की व्यवस्था कराई। इस मुहिम में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन फरीदाबाद के अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश गुप्ता, डॉ दीपा गुप्ता, डॉ रेनू वधावन, डॉ विरेंद्र सिंह, डॉ अनिल डुडेजा, डॉ सुनिल परासर, डॉ अश्वनी वधावन, डॉ रिटा डूडेजा और डॉ अन्नू गुलयानी बदलाव की टीम से हिमांशी यादव सुषमा यादव उपस्थित रहे ।