Header new

नर्स ने पहले की थी लव मैरिज, अब दूसरे युवक से प्रेम प्रसंग का शक जानिये पूरी जानकारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

साहा के प्राइमरी हेल्थ सेंटर में नर्स ने खुदकुशी कर ली है। महिला नर्स नाइट ड्यूटी पर थी और रात को हेल्थ सेंटर के ही टेक्नीशियन अजय से करीब 22 मिनट तक बातचीत फोन पर हुई है, जिसके बाद महिला नर्स ने खुदकुशी की है। हालांकि घटना के बाद जिस शख्स से फोन पर बात की थी उसी ने आकर फंदे से उतारा और एमएम अस्पताल में लेकर पहुंचा।

जानकारी के मुताबिक 31 वर्षीय नर्स मीनाक्षी सैनी ने करीब 12 साल पहले कुलदीप शर्मा नामक युवक के साथ इंटर कास्ट मैरिज की थी। इसके बाद परिजनों ने विरोध किया था, लेकिन बाद वो अकेले ही रहने लगे। शादी के बाद मृतका का पति कुलदीप ऑस्ट्रेलिया चला गया और वो बहुत कम बार यहां पर आया।

अब पुलिस ने इस घटना के बाद मृतका मिनाक्षी के पिता हरकीत सिंह की शिकायत पर अजय, मीनाक्षी के पति कुलदीप शर्मा, ससुर ज्ञान चंद व सास के खिलाफ आत्महत्या के लिए उसकाने के लिए मामला दर्ज करवाया है। बताया जा रहा है कि अजय और मीनाक्षी के अच्छे संबंध थे।

पुलिस ने शक जताया है कि अजय के मीनाक्षी के साथ अच्छे संबंध थे। अजय का रिश्ता पहले हुआ था, लेकिन मीनाक्षी ने वो रिश्ता तुड़वा दिया था। अब अजय ने दोबारा गुपचुप तरीके से रिश्ता किया था और शादी होने वाली थी। बताया जा रहा है कि अब 27-28 फरवरी को अजय की शादी है, लेकिन मीनाक्षी को जैसे ही इसका पता चला तो खूब हंगाम हुआ था। वारदात की रात अजय की मीनाक्षी के साथ करीब 22 मिनट तक फोन पर भी बातचीत हुई है। घटना के बाद अजय ही स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा था और कुंडी तोड़कर उसे अस्पताल लेकर गया था। मृतका मीनाक्षी के हाथ और गले पर चोट के भी निशान मिले हैं।

14 फरवरी आधी रात के बाद 15 फरवरी सुबह 10:51 तक हुई चैट

परी (मीनाक्षी) – कोई लोड नी आने की
भूत (अजय) – तू जीने देती है
परी – सोजा
परी – सोजा
भूत – नहीं आता
परी – मत आ, भाड़ में जा
भूत – ओके
परी – मैं राजेश (इसी नाम का पीएचसी में सिक्योरिटी गार्ड है, जिसकी शनिवार को नाइट ड्यूटी थी) के पास जाउंगी अब
भूत – बकवास न कर
परी – बहुत बोलने लग गया है
परी- सो जा, आराम से
परी- बहुत परेशान कर चुका है अब तू
परी- तुम्हारी फितरत ही गंदी है
परी- घटिया कहीं का
परी- नहीं आना
भूत – डोर तो तूने बंद किया हुआ है
परी – जा अपना काम कर
भूत – क्या नीचे आऊं, तेरा ये ही काम है, ऐसा ही करना था तूने मेरे साथ, मुझे पता था, इसलिए मना कर रहा था
परी – लगता है ज्यादा ही बिजी है
भूत – फिर गलत सुनेगा, मेरे मुंह से
16 फरवरी सुबह 7 बजे अजय ने संपर्क की कोशिश की
भूत – मिस्ड वीडियो कॉल
भूत – मिस्ड वीडियो कॉल
भूत – मिस्ड वीडियो कॉल
भूत – फोन उठा प्लीज
भूत – मिस्ड वीडियो कॉल
( पुलिस के पास मौजूद चैटिंग के कुछ अंश)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea