सोने में आई जबरदस्त गिरावट
सोने के भाव में आज मंगलवार को जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है। सोने में मंगलवार को 954 रुपये की गिरावट आई है। इस गिरावट से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 43,549 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, वैश्विक बाजार में बिकवाली और रुपये में मजबूती के चलते सोने में यह गिरावट देखने को मिली है। गौरतलब है कि सोना सोमवार को 44,503 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी के भाव में भी मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई है। चांदी में मंगलवार को 80 रुपये की गिरावट आई है, जिससे इसका भाव 49,990 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है। गौरतलब है कि सोमवार को चांदी 50,070 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।
एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी) तपन पटेल ने बताया कि वैश्विक बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 1650 डॉलर प्रति औंस से नीचे आ गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव में भी मंगलवार को 954 रुपये की गिरावट आई है।
वैश्विक बाजार की बात करें, तो सोना और चांदी दोनों ही मंगलवार को गिरावट के साथ ट्रेंड कर रहे थे। सोना 1,648 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 18.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।
पटेल ने बताया कि भारतीय रुपया मंगलवार को एक डॉलर के मुकाबले 16 पैसे की मजबूती के साथ ट्रेंड कर रहा था। भारतीय रुपया विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा के कमजोर पड़ने से मंगलवार को शुरुआती सत्र में एक डॉलर के मुकाबले 18 पैसे की बढ़त के साथ 71.80 रुपये पर ट्रेंड कर रहा था।
वहीं, वायदा भाव की बात करें, तो एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार को तीन अप्रैल 2020 का सोना 42,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, पांच जून 2020 का सोना 42,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और पांच अगस्त 2020 का सोना 43,264 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।
वायदा बाजार में चांदी का भाव देखें, तो पांच मार्च 2020 का चांदी का वायदा भाव 47,886 रुपये प्रति किलोग्राम पर, पांच मई 2020 का वायदा भाव 48,492 रुपये प्रति किलोग्राम पर और तीन जुलाई 2020 का चांदी का वायदा भाव 50,605 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड करता दिखाई दिया।