फरीदाबाद: सभी थाना प्रबंधक व चौकी प्रभारियों को सीपी की चेतावनी ड्यूटी के प्रति रहे सजग, नवीन नगर चौकी इंचार्ज सस्पेंड

फरीदाबाद: पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा के संज्ञान में आया था कि नवीन नगर चौकी इंचार्ज ड्यूटी के प्रति गंभीर नहीं है और चौकी मैं उसका सुपरविजन भी सही नहीं है,ड्यूटी में लापरवाही व अनियमितताएं बरती जा रही है। उनके निर्देश पर डीसीपी मुख्यालय नितिन अग्रवाल ने अपने स्तर पर पता करवाए जाने पर पाया गया कि चौकी इंचार्ज द्वारा ड्यूटी में लापरवाही की जा रही है।
ड्यूटी के प्रति गंभीर नहीं है मुलाजिमों पर कंट्रोल नहीं है इसलिए चौकी इंचार्ज फुल कुमार को डीसीपी मुख्यालय नितिन अग्रवाल ने सस्पेंड कर दिया है.पुलिस कमिश्नर ने सभी थाना प्रबंधक चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश है कि वो ड्यूटी के प्रति ईमानदार रहें गंभीर रहें किसी तरह की लापरवाही ना करें,आमजन की शिकायतों/ समस्याओं का समाधान कर उन्हें राहत दे । लापरवाही करके पुलिस की छवि धूमिल ना करें। यदि कोई थाना प्रबंधक चौकी प्रभारी द्वारा कोई लापरवाही बरती गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
source news : atharvnews
 
			 
				