Self Add

पत्नी बना रही थी वीडियो… पति कर रहा था रेप, फिर दोनों मिलकर पीड़िता से ऐंठे लाखों!

The wife was making a video... the husband was raping her, then both of them together extorted lakhs of rupees from the victim!

The wife was making a video... the husband was raping her, then both of them together extorted lakhs of rupees from the victim!
IMAGES SOURCE : GOOGLE
मुंबई: मुंबई में एक बीमा कंपनी में काम करने वाले मैनेजर ने महिला सहकर्मी को बेहोश करके उसके साथ रेप किया. इससे ज्यादा हैरान कर देने वाली बात है कि इस दौरान मैनेजर की पत्नी ने पूरी घटना का अश्लील वीडियो बनाया. यह पूरी घटना यहीं पर नहीं खत्म हुई दंपती ने महिला सहकर्मी को ब्लैकमेल किया और उससे लाखों रुपये भी वसूले. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है. दरअसल, यह घटना मुंबई के पॉश इलाकों में शामिल पनवेल में हुई. मैनेजर का सहकर्मी से परिचय कंपनी की एक ऑनलाइन मीटिंग में हुआ था. काम के सिलसिले में हुई यह जान-पहचान आगे चलकर निजी रिश्ते में बदल गई.
इसके बाद जब महिला सहकर्मी मुंबई आई तो मैनेजर ने उसे घर बुलाया. जब मैनेजर वहां गया तो उसने महिला का को नशीली दवा देकर बेहोश कर दिया और महिला का यौन शोषण किया. इस दौरान मैनेजर की बीवी घटना का वीडियो बनाती रही.

अश्लील वीडियो से ऐंठी मोटी रकम
पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान प्रदीप नामदेव नारले के रूप में हुई है. वह अंधेरी स्थित एक बीमा कंपनी में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत है. उसकी पत्नी रेणुका नारले और भाई प्रवीण नारले दोनों इस मामले में सह आरोपी हैं और फिलहाल दोनों फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. पुलिस ने महिला सहकर्मी की शिकायत पर संगीन धाराओं में केस भी दर्ज किया है.
बीवी ने अश्लील वीडियो बनाया
सहकर्मी महिला ने बताया कि बलात्कार के बाद, मैनेजर और उसकी बीवी ने अश्लील वीडियो के सहारे मोटी रकम लूटा. डर के मारे महिला सहकर्मी ने भी पैसे दे दिए, लेकिन आखिर में तंग आकर उसने पुलिस को पूरे वारदात की जानकारी दी. पुलिस अब दोनों की तलाश कर रही है, दोनों ही फरार है. फिलहाल मामले की जांच जारी है, पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
NEWS SOURCE Credit :news18
You might also like