Self Add

क्या आप करते हैं यहां काम? ये भारतीय कंपनी कर्मचारियों को बना रही करोड़पति, 1 करोड़ से ज्यादा सैलरी लेने वालों का आंकड़ा 44% बढ़ा

IMAGES SOURCE : GOOGLE

ITC Share Price: महंगाई के इस दौर में नौकरीपेशा लोगों के आगे कई सारी समस्याएं देखने को मिलती है. नौकरीपेशा लोगों की सैलरी सीमित होती है. जिसके कारण उन्हें खर्च भी काफी सोच समझ कर करना पड़ता है. हालांकि देश में एक कंपनी ऐसी भी है, जिसमें करोड़पति कर्मचारियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस बार भी इस कंपनी में करोड़पति कर्मचारियों की संख्या बढ़ी है.

 

 

करोड़पति कर्मचारियों की संख्या बढ़ी

यह कंपनी भारत की दिग्गज कंपनियों में शामिल है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं आईटीसी की. आईटीसी का कारोबार एफएमसीजी, होटल, सॉफ्टवेयर, पैकेजिंग, पेपरबोर्ड, स्पेशलिटी पेपर और कृषि व्यवसाय से जुड़ा है. वहीं इस बार कंपनी में करोड़पति कर्मचारियों की संख्या 44 फीसदी बढ़ी है.

 

 

44 फीसदी हुआ इजाफा

कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में खत्म हुए वित्त वर्ष 2021-22 में 1 करोड़ रुपये से अधिक का वेतन पाने वाले आईटीसी के कर्मचारियों की संख्या में 44 फीसदी का इजाफा हुआ है. आईटीसी की नवीनतम वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2020-21 में 153 के मुकाबले प्रति माह 8.5 लाख रुपये या प्रति वर्ष एक करोड़ रुपये से अधिक वेतन पाने वाले आईटीसी कर्मचारियों की कुल संख्या 220 थी.

 

 

 

1 करोड़ रुपये से ज्यादा की सैलरी

 

 

 

कर्मचारियों की संख्या घटी
वहीं 31 मार्च 2022 तक आईटीसी कर्मचारियों की कुल संख्या 23829 थी, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 8.4 प्रतिशत कम है. इसमें 21,568 पुरुष और 2,261 महिला कर्मचारी शामिल हैं. इसके अलावा, इसमें स्थायी श्रेणी के अलावा अन्य में 25,513 कर्मचारी थे. 31 मार्च, 2021 तक आईटीसी के कर्मचारियों की कुल संख्या 26,017 थी.

 

 

 

राजस्व बढ़ा

FY22 में ITC कर्मचारियों के औसत पारिश्रमिक में 7 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि कर्मचारियों के औसत पारिश्रमिक में 4 प्रतिशत की वृद्धि हुई. वहीं 31 मार्च, 2022 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के लिए आईटीसी का सकल राजस्व एक साल पहले के 48,151.24 करोड़ रुपये के मुकाबले 59,101 करोड़ रुपये था.

 

NEWS SOURCE : zeenews

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea