Self Add

ओल्ड फरीदाबाद का प्राचीन पंखा मेला दंगल 12अगस्त को सेक्टर 16 अनाज मंडी परिसर में होगा।

फरीदाबाद : आगामी 12 अगस्त को प्राचीन पंखा मेला दंगल के आयोजन को लेकर एक बैठक सैक्टर-16 स्थित अनाज मण्डी कार्यालय में पं.कृष्ण पहलवान के नेतृत्व में आयोजित की गई। यह दंगल सैक्टर-16 स्थित अनाज मण्डी परिसर में आयोजित किया जाएगा। इस बैठक में क्षेत्र के मौजिज लोगों ने दंगल के संचालन को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए दंगल संचालक पं. बिल्ला पहलवान ने बताया कि यह दंगल प्राचीन काल से चला आ रहा है। पिछले 35 सालों से पंडित रोहतास पहलवान के छोटे भाई कृष्ण पहलवान के नेतृत्व में इस दंगल का आयोजन होता आ रहा है, उससे पहले पंडित रोहतास पहलवान इसका नेतृत्व किया करते थे। इस दंगल में हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान व सम्पूर्ण भारत वर्ष से पहलवान आएंगे और अपनी कुश्ती का प्रदर्शन करेंगे। दंगल में 251 से लेकर 71000 तक की कुश्तियां आयोजित की जाएगी। दंगल में अंतिम कुश्ती भारत केसरी हरकेश पहलवान और भारत केसरी हितेश पहलवान के बीच होगी।

 

 

 

वहीं दंगल में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, रोहतक के सांसद पं. अरविन्द शर्मा, प्रदेश के परिवहन मंत्री पं.मूलचंद शर्मा कार्यक्रम में शामिल होंगे। दंगल की अध्यक्षता फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेन्द्र गुप्ता द्वारा की जाएगी। दंगल में अति विशिष्ठ अतिथि के तौर पर बडखल क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा, तिगांव क्षेत्र के विधायक राजेश नागर, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव अजय गौड़, अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी शिरकत करेगें। पंखा मेला पर रानी की पालकी 11 अगस्त निकलेगी और 11 व 12 को सांग ओल्ड फरीदाबाद अनाज मण्डी में कराया जाएगा। पंखा मेले में पालकी और झांकियां भी निकाली जाएगी जिससे हजारों लोग दूर-दराज के क्षेत्रों से देखने आएगें। पंडित कृष्ण पहलवान ने बताया कि इस दंगल में हमेशा शुरू से ही सभी जाति व धर्म के लोग बढ़ चढक़र हिस्सा लेते हैं और पथवारी माता के आशीर्वाद से सभी प्रसन्नता पूर्वक इसमें सहयोग देते हैं और सभी लोगों के आने से इस मेले और दंगल की शोभा बहुत ही बढ़ जाती है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea