कोई परेशानी हो तो यहाँ के लोग 0129-2221000 पर करें फोन, फरीदाबाद के 13 क्षेत्र सील
फरीदाबाद : फरीदाबाद जिले में कोरोनावायरस के बढ़ते हुए प्रकोप को रोकने एवं चेन तोड़ने के लिए फरीदाबाद जिले में 13 एरिया को कंटेनमेंट घोषित किया गया है। 13 एरिया जिनमें ग्रीन फील्ड कॉलोनी, सेक्टर 37, सेक्टर 28, बड़खल गांव, सेक्टर 16, सेक्टर 11, फतेहपुर तगा, ऐसी नगर, रनहेड़ा, खोरी, सेक्टर 3, चांदपुरा अरवा, मोहना को कंटेनमेंट घोषित किया गया है। पुलिस आयुक्त केके राव ने बताया कि उपरोक्त एरिया को पुलिस ने नाकाबंदी कर सील कर दिया गया है।
डोर टू डोर थर्मल स्कैनिंग का कार्य पूरा नहीं होने तक उपरोक्त एरिया में किसी को भी मोमेंट करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उपरोक्त एरिया में राशन वितरण के लिए डिलीवरी की छूट दी जाएगी। जिला फरीदाबाद में कोविड-19 से पीड़ित व्यक्ति की सूचना स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम नंबर 0129-2415623, 88829-16056-10 पर दी जा सकती है।
राशन से संबंधित एवं अन्य सुविधा एवं किसी भी तरह की समस्या के लिए जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम नंबर 0129-2221000, 1, 2, 3, 4, 6, 7 or 1950 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा पुलिस सहायता के लिए पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 100, पुलिस व्हाट्सएप नंबर 9999150000 पर संपर्क किया जा सकता है।
पुलिस आयुक्त केके राव ने कंटेनमेंट घोषित किए गए 13 उपरोक्त एरिया में रहने वाले लोगों से अपील की है कि आदेशों का पालन करें, घरों में रहे, थर्मल स्कैनिंग का कार्य पूरा नहीं होने तक किसी भी तरह की मूवमेंट ना करें वरना पुलिस मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करेंगी।