Self Add

डॉक्टरों ने किया इशारा,Comedian Raju Srivastav के होश में नहीं आने की कौन सी है सबसे बड़ी वजह?

IMAGES SOURCE : GOOGLE

Raju Srivastav Health Update: दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती हास्य कलाकार राजू श्रीवास्वत (Comedian Raju Srivastav) को 39 वें दिन (18 सितंबर, रविवार) भी होश नहीं आया है।

राजू का होश मे नहीं आना डॉक्टरों के लिए चिंता का विषय

मिली ताजा जानकारी के अनुसार, ब्रेन को छोड़कर राजू श्रीवास्तव के सारे अंग काम कर रहे हैं। ब्रेन में दिक्कत की वजह से राजू श्रीवास्तव को होश नहीं आ रहा है। इस बीच तकरीबन डेढ़ महीना होने को आए हैं, जब राजू श्रीवास्तव को होश नहीं आया है। यह डॉक्टरों के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है।

10 अगस्त से लगातार बेहोश हैं राजू

दिल्ली के जिम में वर्कआउट करने के दौरान अचानक गिर पड़ने के बाद 10 अगस्त से ही राजू श्रीवास्तव बेहोश हैं। राजू श्रीवास्तव को एम्स के आइसीयू में लाइफ सपोर्ट सिस्टम यानी  वेंटिलेटर पर रखा गया है। यहां पर लाने के बाद पता चला कि उन्हें हार्ट अटैक आया है। 10 अगस्त को ही उनकी एंजियोप्लास्टी की गई, लेकिन इसके बाद से उन्हें होश नहीं आया है। राजू श्रीवास्वत के होश में नहीं आने के पीछे उनके ब्रेन का काम नहीं करना है। एम्स सूत्रों ने यह इशारा किया है।

फिलहाल लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं राजू श्रीवास्तव

यहां पर बता दें कि लाइफ सपोर्ट सिस्टम उस मरीज को दिया जाता है, जिसके कुछ अंग पूरी तरह से कार्य करने में अक्षम हों। दरअसल, वेंटिलेटर यानी मैकेनिकल वेंटिलेशन ऐसे मरीजों के लिए इस्तेमाल की जाती है, जो सांस लेने में सक्षम नहीं होते हैं। राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त से ही वेंटिलेटर पर ही रखा गया है। हालात में सुधार को देखते हुए इसे हटाने की बात कही जा रही है, लेकिन राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य में कोई उल्लेखनीय सुधार नहीं है।

होश में आने को लेकर कुछ भी बताने को तैयार नहीं डॉक्टर

एम्स के सूत्रों के अनुसार, आइसीयू में भर्ती राजू श्रीवास्तव की हालत में ऐसा कोई उल्लेखनीय सुधार नहीं है, जिसके बारे में मीडिया या फिर परिवार के लोगों से साझा किया जा सके। ऐसे में यह कहना भी मुश्किल है कि उन्हें कब होश आएगा। पिछले महीने के आखिर सप्ताह में राजू श्रीवास्तव के होश में आने की बात सामने आई रही थी, लेकिन डॉक्टरों ने इसे कोरी अफवाह करार दे दिया।

ब्रेन की दिक्कत ने बढ़ाई डॉक्टरों और परिवार की परेशानी

फिलहाल राजू श्रीवास्तव बेहोश हैं और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम मशीन की मदद से कृत्रिम तरीके से सांस लेने में मदद दी जा रही है। यह भी कहा जा रहा है कि राजू श्रीवास्तव दरअसल, ब्रेन प्रोब्लम के शिकार हुए हैं। जानकारी सामने आ रही है कि दिमाग में सूजन के कारण उसकी हालत खराब है। दिमाग में सूजन कम होने पर वह ठीक से काम कर सकता है। इसके बाद उनके होश में संभावना ज्यादा प्रबल होगी।

एम्स में उपचाराधीन हैं राजू श्रीवास्तव

गौरतलब है कि राजू श्रीवास्वत 10 अगस्त को उस समय बेहोश हो गए थे, जब वह दिल्ली के एक जिम में वर्कआउट कर रहे थे। उन्हें तत्काल जिम स्टाफ ने दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया था, जहां पर वह लगातार उपचाराधीन है। यहां पर बता दें कि राजू श्रीवास्तव कई हिंदी फिल्मों में भी बतौर अभिनेता नजर आ चुके हैं। उन्होंने ‘वाह तेरा क्या कहना’ और ‘आमदनी अठन्नीन खर्चा रुपेय्या’ में भी काम किया है। यह महज इत्तेफाक है कि इन दोनों फिल्मों में वह गोविंदा और जॉनी लीवर के साथ नजर आए।

गोविंदा और जॉनी लीवर के साथ फिल्मों में भी काम कर चुके हैं

यह भी सच है कि संघर्ष के दिनों में राजू श्रीवास्वत और जॉनी लीवर दोनों एक ही रूम में रहते थे। यहीं से दोनों की दोस्ती हुई। कहा तो यहां तक जाता है कि गोविंदा के साथ दोनों फिल्मों में राजू श्रीवास्तव को जॉनी लीवर ने ही काम दिलवाया था।

 

NEWS SOURCE : jagran

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea