Self Add

पढ़ें मदर टेरेसा के 10 अनमोल विचार, हम सभी जीवन में महान कार्य नहीं कर सकते हैं लेकिन….

IMAGES SOURCE : GOOGLE

Suvichar : पीड़ित मानवता की मददगार और शांतिदूत मदर टेरेसा का जन्म 26 अगस्त 1910 को एक अल्बीनियाई परिवार में हुआ था. उन्होंने भारत में दीन-दुखियों और कुष्ठ रोगियों, अनाथों की सेवा में पूरी जिंदगी लगा दी. मानवता के प्रति महान योगदान को देखते हुए उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. मदर टेरेसा से जो चीजें सीखनी चाहिए, वह हैं प्रेम, सेवाभाव और समर्पण. सेवा और प्रेम को लेकर उनके विचार हमारी सोच बदल सकते हैं. मदर टेरेसा का वास्तविक नाम अगनेस गोंझा बोयाजिजू था. लेकिन दुनिया उन्हें मदर टेरेसा के ही नाम से जानती है. आइए पढ़ते हैं मदर टेरेसा के 10 प्रेरक विचार.

1. जिस व्यक्ति को कोई चाहने वाला न हो,कोई ख्याल रखने वाला न हो, जिसे हर कोई भूल चुका हो,मेरे विचार से वह किसी ऐसे व्यक्ति की तुलना में जिसके पास कुछ खाने को न हो,कहीं बड़ी भूख,कही बड़ी गरीबी से ग्रस्त है.

2. यदि हमारे मन में शांति नहीं है तो इसकी वजह है कि हम यह भूल चुके हैं कि हम एक दूसरे के हैं.

3. प्यार की भूख को मिटाना रोगी के भूख को मिटाने से कहीं ज्यादा जरूरी है.

4. यदि आप चाहते हैं कि आपका प्रेम संदेश सुना जाए तो उसे बार-बार कहें,जैसे दीये को जलाए रखने के लिए बार-बार उसमें तेल डालते रहना जरूरी है.

5. कुछ लोग आपकी जिंदगी में एक सबक की तरह होते हैं जबकि कुछ लोग आशीर्वाद की तरह.

6. एक कल जो कब का गुजर चुका है, और एक कल जो अभी तक आया नहीं है, हमारे पास केवल आज ही है, तो चलिए अभी से शुरुआत करते हैं.

7. करुणा और एक दूजे के प्रति प्रेमपूर्ण शब्द छोटे हो सकते हैं लेकिन वास्तव में इनकी गूँज असीमित होती हैं.

8. हम सभी जीवन में महान कार्य नहीं कर सकते हैं लेकिन हम जो भी कार्य करे उसे प्रेम से कर सकते हैं.

9. जरूरी नही कि सुंदर लोग हमेशा अच्छे हो, लेकिन अच्छे लोग हमेशा सुंदर होते है.

10. आप जहाँ भी जाए सिर्फ प्यार ही फैलाए, जो भी आपके पास आये वह और ज्यादा खुश होकर लौटे.

 

 

NEWS SOURCE : news18

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea