मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया बड़ा ऐलान, हरियाणा में इन छात्रों की सरकार ने फीस की माफ

Haryana Students Fees: हरियाणा सरकार ने राई स्थित मोतीलाल नेहरू खेलकूद विद्यालय के करीब 900 विद्यार्थियों को तोहफा देते हुए कोरोना काल के दौरान के एक शैक्षणिक सत्र की फीस माफ कर दी है। कोरोना काल में स्कूल बंद रहा था लेकिन ऑनलाइन कक्षाएं लगी थी। काफी संख्या में अभिभावक उस दौरान की फीस माफ करने की मांग कर रहे थे। इस पर मुख्यमंत्री ने फैसला लेते हुए एक करोड़ 95 लाख रुपये माफ कर दिए हैं।
लंबे अरसे से की जा रही इस मांग पर अब प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 की स्कूल के सभी बच्चों की फीस माफ कर दी है। जिन अभिभावकों ने उस अवधि की फीस जमा करा दी थी, उनकी फीस आगामी सत्र में समायोजित कर दी जाएगी और जिन अभिभावकों ने फीस जमा नहीं कराई थी, उन्हें इसे जमा कराने की जरूरत नहीं है। स्कूल में पढ़नेे वाले प्रत्येक बच्चे को सालाना करीब 30 हजार रुपये फीस के रूप में जमा करवाने पड़ते हैं। स्कूल में पढ़ाई के साथ ही 12 खेलों के अभ्यास की सुविधा है।
कोरोना काल के एक सत्र की फीस हुई माफ
राई स्थित मोतीलाल नेहरू खेलकूद विद्यालय में रेजिडेंशियल स्कूल है। इसमें प्रदेशभर के अलावा दूसरे राज्यों के 900 से अधिक विद्यार्थी पढ़ाई के साथ खेलों का भी अभ्यास करते हैं। कोरोना संक्रमण के दौरान शैक्षणिक सत्र 2020-21 में स्कूल को बंद कर दिया गया था लेकिन विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान न हो इसके लिए ऑनलाइन कक्षाएं लगाई गई। वहीं काफी संख्या में अभिभावकों ने मांग उठाई थी कि उस दौरान की बच्चों की फीस माफ की जाए। इस संबंध मेंं एक प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था। मगर यह काफी समय से लंबित था।
NEWS SOURCE : chopaltv