Self Add

ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, जानें क्या करें और क्या नहीं?, होली के अवसर पर दिल्ली में रहें सावधान

IMAGES SOURCE : GOOGLE

Delhi Police Traffic Advisory For Holi: होली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। ऐसे में अगर होली वाले दिन आप नशा करके या शराब पीकर वाहन चलाने की सोच रहे हैं तो जरा एक बार फिर सोचिएगा। ऐसा न हो जाए कि नशा उतरने के बाद आपको अपनी गलती पर अफसोस हो। दरअसल दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। साथ ही एडवाइजरी में बताया गया है कि होली को ध्यान में रखते हुए अहम स्थानों पर स्पेशल टीमों की तैनाती की गई है, ताकि सड़क-यातायात नियमों का पालन हो सके, नशे में कोई वाहन न चलाए और ट्रैफिक लाइट्स का उल्लंघन न हो।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक वाहन चालकों और रास्तों पर चलने वालों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों से लेकर अनियंत्रित तरीके से वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अगर पर असुरक्षित तरीके से वाहन चलाते हैं, जिग जैग तरीके से वाहन चलाते हैं, रेड लाइट क्रॉस करते हैं, तीन लोगों को बिठाकर गाड़ी चलाते हैं, नाबालिग अगर वाहन चलाते हैं, बिना हेलमेट के गाड़ी चलाते हैं तो आपको परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। ऐसे में पुलिस ने एडवाइजरी में कई अलग-अलग चीजों का जिक्र किया है।

होली के दिन इन ट्रैफिक नियमों का करें पालन

  • शराब पीकर वाहन चलाने से बचें, ना ही चलाएं तो बेहतर।
  • सड़क पर पहले से तय रफ्तार की लिमिट पर नजर बनाए रखें।
  • ट्रैफिक सिग्नल का पालन करें।
  • वाहनों की रेस या एक दूसरे को देखकर तेज वाहन न चलाएं।
  • दोपहिया वाहन चालकों और पीछे बैठने वालों को हेलमेट पहनना चाहिए और ट्रिपल-राइडिंग से बचना चाहिए।
  • रैश ड्राइविंग, जिग-जैग ड्राइविंग और खतरनाक तरीके से ड्राइविंग करने से बचें।
  • अयोग्य व्यक्ति और नाबालिग वाहन न चलाएं।
  • दोपहिया चलाते समय स्टंट करने से बचें।
  • घर के अंदर होली का त्योहार मनाएं ना कि सड़कों पर और सार्वजनिक स्थानों पर।
  • दोपहिया वाहन सवार हेलमेट का इस्तेमाल करें, कार चालक सीट बेल्ट का इस्तेमाल करें।

NEWS SOURCE :  indiatv

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea