Self Add

बार-बार नहीं होना पड़ेगा परेशान, यूपी में सरकारी नौकरी चाहिए, तो तुरंत कर लें ये काम

IMAGES SOURCE : GOOGLE

UPPSC recruitment exams: उत्‍तर प्रदेश सरकार के अलग-अलग विभागों में तमाम भर्तियां द उत्‍तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) की परीक्षा में मिलने वाले अंकों के आधार पर होती हैं. इसके लिए जरूरी है कि सरकारी नौकरी पाने के इच्‍छुक अभ्‍यर्थी यूपीपीएससी की वेबसाइट पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (UPPSC OTR Registration) करें. इसके बाद अभ्‍यर्थी यूपीपीएससी के तहत निकलने वाली नौकरियों के लिए आवेदन कर सकेंगे.

UPPSC OTR Registration के फायदे
यूपीपीएससी वन टाइम रजिस्ट्रेशन के बाद अभ्‍यर्थी यूपी सरकार की विभिन्‍न भर्तियों के लिए होने वाली परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं. इतना ही नहीं एक बार यूपीपीएससी रजिस्ट्रेशन के बाद यूपीपीएससी की भर्तियों के लिए आवेदन करते समय बार बार पर्सनल और एकेडमिक जानकारियां देने की जरूरत नहीं होगी. साथ ही फॉर्म में हर बार आपको अपनी दस्‍तख्‍त और फोटो अपलोड नहीं करना होगा. कुल मिलाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन के बाद यूपीपीएससी की नौकरियों के लिए ऑप्‍लीकेशन प्रोसेस काफी आसान हो जाएगी.

Steps For UPPSC OTR Registration: यूपीपीएससी वन टाइम रजिस्ट्रेशन कैसे करें

यूपीपीएससी वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ स्‍टेप्‍स आपको फॉलो करने होंगे.

  • स्‍टेप 1- सबसे पहले यूपीपीएससी की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
  • स्‍टेप 2- होम पेज पर दिए गए “OTR Benefits and Registration” लिंक पर क्‍लिक करें.
  • स्‍टेप 3- “Click here for OTR (One Time Registration)” लिंक पर क्‍लिक करें.
  • स्‍टेप 4- इसके बाद “Register Now” लिंक पर क्‍लिक करें.
  • स्‍टेप 5- Register Now पर क्‍लिक करके ईमेल आईडी मोबाइल नंबर नाम जेंडर कैटेगरी जन्‍मतिथि
  • आदि की जानकारी भरें.
  • स्‍टेप 6- रजिस्ट्रेशन बटन पर क्‍लिक करके इसकी प्रक्रिया पूरी की जा सकती है.
  • स्‍टेप 7- इसके बाद ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के जरिये लॉगिन किया जा सकता है.
  • स्‍टेप 8- ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालकर वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
  • स्‍टेप 9- अगले स्‍टेप में अभ्‍यर्थी को अपनी पर्सनल डिटेल्‍स कम्‍युनिकेशन डिटेल्‍स योग्‍यता और अनुभव आदि की जानकारी भरनी होगी.
  • स्‍टेप 10- अब फोटो और हस्‍ताक्षर की स्‍कैन कॉपी अपलोड कर दें.
  • स्‍टेप 11- यूपीपीएससी का फॉर्म अच्‍छे से भरने के बाद सारी जानकारी को एक बार प्रीव्‍यू कर लें इसके बाद “Lock and final submit” बटन पर क्‍लिक करके इसे सबमिट कर दें.
  • स्‍टेप 12- सबसे आखिरी में “Get OTR number immediately” बटन पर क्‍लिक करें और ओटीआर नंबर ले लें.

NEWS SOURCE : news18

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea