Self Add

जानें क्या है इसके लक्षण और बचाव के उपाय?, अमेरिका में फैल रहा है COVID-19 का नया वैरिएंट FLiRT

IMAGES SOURCE : GOOGLE

कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई देश दुनिया में पिछले करीब 4 सालों से चल रही है और ऐसा लग रहा है कि वायरस ने अभी भी हमें परेशान करना बंद नहीं किया है। हाल ही में, अमेरिका में FLiRT नामक कोरोना का एक नया वायरस सामने आया है जिसने लोगों की नींदे उड़ा रखी है। इस नए वायरस के फैलने से लोगों में एक बार फिर से दहशत फ़ैल गयी है। चलिए हम इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल के क्रिटिकल केयर और स्लीप मेडिसिन विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. निखिल मोदी से जानते हैं आखिर FLiRT के लक्षणा क्या है और इससे अपना बचाव कैसे किया जाए?

FLiRT क्या है?

FLiRT (फ्लू-लाइक रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट) कोविड-19 का ही एक प्रकार है जो इस समय अमेरिका में फैल रहा है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, “FLiRT ओमिक्रोन की जेएन.1 की फैमिली माना जा रहा है। ओमिक्रोन कोरोना वायरस ने पिछले दिसंबर में बेहद तबाही मचाई थी। ये उसी का ही स्ट्रेन है

क्या हैं FLiRT के लक्षण?

  • बुखार आना
  • लगातार खांसी आना
  • गले में खराश होना
  • शरीर में बहुत ज़्यादा दर्द होना
  • स्वाद या गंध का न महसूस होना

क्या FLiRT खतरनाक है?

डॉ. निखिल मोदी कहते हैं कि ” SARS-CoV-2 ओमिक्रॉन सबवेरिएंट का ही स्वरूप है हैं, जिसे “FLiRT” कहा जा रहा है।  यह वायरस इस समय पूरे अमेरिका में तेज़ी से फैल रहे हैं। यह KP.2 वेरियंट है जो COVID मामलों के लिए मुख्य रूप से ज़िम्मेदार है। ऐसे में FLiRT के शुरुआती संकेत तो यही बता रहे हैं कि इसमें मौजूद KP.2 वेरिएंट पिछले ओमिक्रॉन सबवेरिएंट की तुलना में ज़्यादा ताकतवर है और यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में जल्दी फ़ैल रहा है’’

कैसे करें बचाव?

डॉ. निखिल मोदी कहते हैं, ‘’भारत में अभी तक FLiRT वेरियंट का कोई केस नहीं आया है। लेकिन, इतनी घनी आबादी वाले देश में जहां स्वास्थ्य सुविधाएं इतनी कम हो वहां सेहत को लेकर अलर्ट होना बेहद ज़रूरी है और हम किसी तरह का रिस्क नहीं ले सकते। ऐसे में हमें हमें हर समय सतर्क रहना चाहिए। मास्क लगाकार ही बाहर जाएं। भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें। हाथ अच्छी तरह से धोएं और वैक्सीन लें।

NEWS SOURCE : indiatv

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea