पत्रकार समाज को सही दिशा दिखाने वाला आईना : मंत्री विपुल गोयल
Journalist is a mirror that shows the right direction to the society: Minister Vipul Goyal

फरीदाबाद, (मिथलेश मिश्रा) : बल्लभगढ़ की अग्रवाल धर्मशाला में बल्लभगढ़ पत्रकार एसोसिएशन द्वारा आयोजित नागरिक अभिनंदन और स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजन गत दिवस किया गया जिसमें करीब 100 लोगों को मुफ्त चश्मा और दवाइयां वितरित की गई। 25 लोग ऑपरेशन के लिए चयनित हुए। कार्यक्रम में हरियाणा के राजस्व और नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर करके किया गया। श्री गोयल का संगठन के पत्रकारों ने बुके फूल मालाओं से स्वागत किया। संस्था की ओर से यूपीएससी पास करने वाली नम्रता अग्रवाल को भी सम्मानित किया गया।
घोर कलयुग! होने वाले दामाद संग हुई फरार, एक और मां ने उजाड़ा अपनी ही बेटी का घर
हरियाणा के राजस्व और नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने कहा है कि “स्वस्थ समाज की नींव अच्छी और समय पर स्वास्थ्य जांच से ही रखी जाती है। ऐसे शिविर लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ समय रहते बीमारियों की पहचान करने में सहायक सिद्ध होते हैं। स्वास्थ्य शिविर समाज में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने की दिशा में एक सफल और महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि पत्रकार कलम चलाने के अलावा सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। उन्होंने मीडिया की भूमिका पर बात करते हुए कहा कि पत्रकार यूनियन ज्यादा नहीं बननी चाहिए, बल्कि पत्रकारों को एकजुट होकर सामाजिक लड़ाइयां लड़ने में भी आगे रहना चाहिए। मंत्री श्री गोयल ने कहा पत्रकार वह आइना है जो सभी को सही और गलत दिखाने का काम करता है। पत्रकारों की लेखनी से नेताओं को भी सही और गलत का एहसास होता है।
CM रेखा गुप्ता ने लगाई मुहर, इलाज कराना हो जाएगा और आसान, दिल्ली में बनने जा रहे 300 नए हॉस्पिटल
इस अवसर पर वैश्य अग्रवाल समाज के जिला प्रधान रमेश अग्रवाल और प्रधान भगवान दास गोयल, महावीर इंटरनेशनल फाउंडेशन के प्रधान अजीत पटवा, जितेंद्र सिंगल एडवोकेट, सैनी समाज के प्रधान भगत सिंह सैनी, बिजली निगम के एसडीओ मनोज कुमार और अमरजीत सिंह, जाट महासभा के जिला प्रधान संदीप चौधरी, उद्योगपति विनोद गर्ग, पंकज गर्ग तथा नरेश गोयल, अंजना सुंदर शर्मा और पत्रकार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।