Self Add

CM रेखा गुप्ता ने लगाई मुहर, इलाज कराना हो जाएगा और आसान, दिल्ली में बनने जा रहे 300 नए हॉस्पिटल

CM Rekha Gupta approves, treatment will become easier, 300 new hospitals are going to be built in Delhi

CM Rekha Gupta approves, treatment will become easier, 300 new hospitals are going to be built in Delhi
IMAGES SOURCE : GOOGLE

नई दिल्ली: लोक निर्माण विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में 300 शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर (यूएएएम) स्थापित करने का काम शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक को बदला जाएगा योजना के मुताबिक, कई मौजूदा आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक (एएएमसी) को यूएएएम में बदला जाएगा, जहां विभाग की ओर से नई पेंटिंग, प्लास्टर, वॉटरप्रूफिंग और अन्य मरम्मत कार्य किए जाएंगे। मौजूदा एएएमसी में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तस्वीरें लगी हैं, जिन्हें हटाया जाएगा। कुछ नई सुविधाएं भी स्थापित की जाएंगी और मरम्मत व रखरखाव के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं, जिनकी कुल लागत 3.9 करोड़ रुपये है।

घोर कलयुग! होने वाले दामाद संग हुई फरार, एक और मां ने उजाड़ा अपनी ही बेटी का घर

बता दें कि नई भाजपा सरकार ने शहर में आरोग्य मंदिर स्थापित करके केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना को लागू करने का वादा किया था। ये क्लीनिक निवासियों को बुनियादी स्वास्थ्य उपचार सेवाएं और चिकित्सा परीक्षण सुविधाएं प्रदान करते हैं। इन जगहों पर बनाया जाएगा आयुष्मान आरोग्य मंदिर दक्षिण-पूर्वी जिले में लाजपत नगर-1, जगपुरा एक्सटेंशन, एंड्रयूज गंज, सराय काले खां आदि क्षेत्रों में इन्हें स्थापित किया जाएगा। इसी तरह, दक्षिणी दिल्ली में सतबरी गांव, लाडो सराय, दक्षिणपुरी, सिरी फोर्ट कॉम्प्लेक्स के सामने आदि स्थानों की पहचान की गई है।

किसी भी शिकायत को अधिकतम 4 महीने से ऊपर पेंडिंग ना रखे : रेणु भाटिया

मध्य दिल्ली जिले में 23 एएएमसी को यूएएम में परिवर्तित किया जाएगा, जिसमें आराम बाग, चांदनी चौक, हनुमान मंदिर रिंग रोड, आईएसबीटी कश्मीरी गेट स्थित एएएमसी आदि शामिल हैं। पश्चिमी दिल्ली में चिन्हित क्लीनिकों में कीर्ति नगर में कमला नेहरू पार्क, पंजाबी बाग में शिवानंद बस्ती, बलजीत नगर में अंबेडकर पार्क, बुध विहार में जेजे कॉलोनी, हरि नगर में विक्रांत एन्क्लेव आदि शामिल हैं। नई दिल्ली जिले में जिन स्थानों पर एएएम स्थापित किए जाएंगे उनमें मायापुरी, जे-ब्लॉक वेस्ट सागरपुर आदि शामिल हैं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हाल ही में घोषणा की है कि 1,139 शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर (एएएम) स्थापित करने के लिए 1,749 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है।

NEWS SOURCE Credit : jagran

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like