Self Add

बस 3-4 चीजों से मिलेगा परफेक्ट स्वाद, घर पर बनाएं बिल्कुल बाजार जैसी मैंगो आइसक्रीम

Just 3-4 things will give you the perfect taste, make mango ice cream at home just like the market

Just 3-4 things will give you the perfect taste, make mango ice cream at home just like the market
IMAGES SOURCE : GOOGLE

गर्मियों का असली मजा तो ठंडी-ठंडी आइसक्रीम खाने में है। खासतौर से घर पर बनी आइसक्रीम की तो बात ही कुछ और है। वैसे भी गर्मियों में तो बाजार में मीठे रसीले आम भी आने लगते हैं और मैंगो फ्लेवर आइसक्रीम भला किसे पसंद नहीं। अक्सर हमें लगता है कि घर पर आइसक्रीम बनाना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन आज हम आपको मैंगो आइसक्रीम बनाने की ऐसी सिंपल रेसिपी बता रहे हैं, जिसे बनाना ही आसान नहीं है बल्कि इसे बनाने में समय भी काफी कम लगता है। ऐसे में आप भी गर्मियों में पूरे परिवार के लिए ये टेस्टी आम फ्लेवर वाली आइसक्रीम बनाकर तैयार कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इसकी मजेदार सी रेसिपी।

हाईकोर्ट ने पुलिस नोटिस पर 14 जुलाई तक लगाई रोक, रवीना टंडन, फराह खान और भारती सिंह को बड़ी राहत, क्या है मामला?

आम वाली आइसक्रीम बनाने की सामग्री

इंस्टेंट मैंगो आइसक्रीम बनाने के लिए आपको जिन सामग्रियों की जरूरत होगी वो हैं- मीठे पके हुए आम (3), दूध, कंडेंस्ड मिल्क (4 चम्मच), ताजी मलाई (4 चम्मच)।

पत्रकार समाज को सही दिशा दिखाने वाला आईना : मंत्री विपुल गोयल

ऐसे बनाएं टेस्टी मैंगो फ्लेवर आइसक्रीम

घर पर ही मैंगो फ्लेवर आइसक्रीम बनाने के लिए सबसे पहले आम के छिलके उतार कर उन्हें छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। अब आपको आम के इन टुकड़ों को लगभग 6 से 7 घंटे के लिए फ्रीजर में रख देना है। आप चाहें तो रात भर के लिए भी आम के टुकड़ों को फ्रीज कर सकती हैं। इसके साथ ही एक आइस ट्रे में उबला हुआ दूध डालकर उसकी भी बर्फ जमने के लिए रख दें। आप ये सारा काम रात में कर के रख सकती हैं। अब एक मिक्सर लें और उसमें फ्रीज किए हुए आम के टुकड़े, दूध की जमी हुई बर्फ और कंडेंस्ड मिल्क डालें। आप कंडेंस्ड मिल्क की जगह चीनी और मिल्क पाउडर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इसके साथ ही घर की जमी हुई फ्रेश मलाई भी एड करें। अब सभी चीजों को मिक्सर में अच्छी तरह पीस लें और एक पेस्ट बना लें। आपकी इंस्टेंट आइसक्रीम बनकर तैयार है। इसका टेक्सचर थोड़ा पतला होता है, ऐसे में अगर आपको थोड़ी हार्ड आइसक्रीम चाहिए तो इसे फ्रिज में थोड़ी देर सेट होने के लिए भी रख सकती हैं।

NEWS SOURCE Credit : livehindustan

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like