लड़की का यह Video देख लोगों ने कुछ ऐसे किया रिएक्ट, इनकी वजह से ही नहीं छूट रही Reel देखने की लत
People reacted like this after watching this video of the girl, because of them the addiction of watching reels is not getting over

रील्स का जादू सबके सिर चढ़कर ऐसे बोल रहा है कि लोग घंटों-घंटों समय सिर्फ रील देखने में निकाल दे रहे हैं। सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हर दिन लाखों वीडियोज वायरल होते हैं, लेकिन कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं कि जिन्हें देखते ही शेयर करने का मन कर जाता है या फिर उन्हें बार-बार देखने की चुल लगी रहती है। हाल में ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक लड़की को हरियाणवी गाने पर डांस करते देखा जा सकता है।
हरियाणवी गाने पर लड़की ने किया जबरदस्त डांस
वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की हरियाणवी गाने पर अपने शानदार डांस मूव्स दिखाती नजर आ रही है। उसके साथ उसकी सहेलियां भी डांस कर रही है। लेकिन इस लड़की की अदाएं ही इतनी कातिलाना है कि वीडियो रिकॉर्ड करने वाले के कैमरे का फोकस उससे हट ही नहीं रहा है। लड़की कैमरे के सामने अपने लटके-झटके दिखा रही है। वीडियो देखने वालों की नजरें भी लड़की के इस वीडियो पर टिक गई हैं।
लड़की की अदाओं पर टिकी लोगों की नजर
वीडियो में लड़की का कॉन्फिडेंस, स्टाइल और डांस मूव्स देखने में इतने आकर्षक लग रहे हैं कि लोग इस वीडियो को लूप में लगाकर देखने को मजबूर हो गए हैं। हरियाणवी गाने की देसी बीट्स और लड़की के एनर्जेटिक डांस का कॉम्बिनेशन ही इस वीडियो को आग लगाने लायक बना रहे हैं। इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @adultsutra नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं।
लड़की का डांस लोगों को खूब पसंद आया
वीडियो पर तमाम यूजर्स ने कमेंट भी किया है। जहां कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लड़की के डांस की जमकर तारीफ की। तो वहीं, कई लोगों ने रील देखने की लत ना छूटने का जिम्मेदार उस लड़की को ठहराया। एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में कमेंट करते हुए लिखा- इन लोगों की वजह से ही मेरी रील देखने की लत नहीं छूट रही। दूसरे ने लिखा- फोन की बैटरी भी खत्म हो रही है लेकिन इससे मेरी नजर ही नहीं हट रही। तीसरे ने लिखा- इसने तो आग लगा दी भाईसाहब।
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। faridabadnews24 किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
NEWS SOURCE Credit : indiatv