मंत्री का सख्त आदेश, फरीदाबाद में अवैध RMC प्लांटों पर कार्रवाई
Minister's strict order, action against illegal RMC plants in Faridabad

बैठक में कुल 16 शिकायतें रखी गईं
हाईटेंशन टावर हटेगा
ड्रेन की सफाई की जाए
उन्होंने आदेश दिए कि बरसात से पहले शहर में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए सभी नालों की सफाई व गंदगी हटाने का कार्य समय पर पूरा किया जाए। दयालपुर गांव से संबंधित एक मामले में सड़क चौड़ीकरण से संबंधित शिकायत में मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि यदि लोगों के मकान रास्ते में आते हैं तो उन्हें न तोड़ा जाए तथा वैकल्पिक मार्ग बनाकर कार्य किया जाए। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जन शिकायतों के समाधान में पारदर्शिता व संवेदनशीलता बहुत जरूरी है। उन्होंने बैठक में यह भी स्पष्ट किया कि शिकायतों से संबंधित फाइलों पर बार-बार आपत्तियां लगाने की बजाय शिकायतकर्ता को एक बार में ही नियमों की स्पष्ट जानकारी दी जाए।