Self Add

AP EAPCET 2025: जानें इस परीक्षा के बारे में सबकुछ, JEE के बिना इंजीनियरिंग में पा सकते हैं एडमिशन

AP EAPCET 2025: Know everything about this exam, you can get admission in engineering without JEE

AP EAPCET 2025: Know everything about this exam, you can get admission in engineering without JEE
IMAGES SOURCE : GOOGLE

Engineering without JEE, AP EAMCET Hall Tickets: आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग,एग्रीकल्चर और फार्मेसी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (AP EAPCET) 2025 के लिए हॉल टिकट जल्द ही जारी किया जाएगा. हॉल टिकट जारी होते ही छात्र इसे आधिकारिक वेबसाइट cets.apsche.ap.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे. हर साल लगभग 2.2 से 2.3 लाख छात्र इस परीक्षा में भाग लेते हैं.

हॉल टिकट कैसे डाउनलोड करें?
जिन उम्‍मीदवारों ने AP EAPCET 2025 के लिए आवेदन किया हो वह अपना हॉल टिकट cets.apsche.ap.gov.in की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.इसके लिए छात्रों को पंजीकरण संख्या (Registration Number),जन्मतिथि (Date of Birth)का विवरण भरना होगा जिसके बाद छात्र अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे और उसका प्रिंटआउट निकाल सकेंगे.बता दें कि इंजीनियरिंग परीक्षा 21 मई से 27 मई 2025 तक और एग्रीकल्चर/फार्मेसी परीक्षा 19 और 20 मई 2025 को होनी हैं.यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी.

हॉल टिकट क्यों जरूरी है?
हॉल टिकट परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए अनिवार्य दस्तावेज है. बिना हॉल टिकट के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने हॉल टिकट को परीक्षा के दिन अवश्य साथ रखें और उसमें दर्ज सभी जानकारियां जैसे परीक्षा केंद्र, समय, रिपोर्टिंग टाइम आदि को ध्यानपूर्वक पढ़ें.

वीडियो वायरल, ऑन ड्यूटी खुलेआम शराब पी रहा था पुलिसवाला, कैमरे में हुआ कैद

AP EAPCET 2025: जानिए क्या है यह परीक्षा?
अगर आप इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर या फार्मेसी जैसे कोर्स में आगे पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आपने AP EAPCET का नाम जरूर सुना होगा. पहले इसे AP EAMCET कहा जाता था, लेकिन अब इसका नाम बदलकर AP EAPCET (Engineering, Agriculture and Pharmacy Common Entrance Test) रख दिया गया है.

क्या है AP EAPCET?

AP EAPCET एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है, जिसे आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (APSCHE)की ओर हर साल आयोजित किया जाता है. इस परीक्षा के जरिए छात्र आंध्र प्रदेश की यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों में इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर और फार्मेसी कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं.इस बार यह परीक्षा 19, 20 मई, 21, 27 मई 2025 को होगी.

मंत्री का सख्त आदेश, फरीदाबाद में अवैध RMC प्लांटों पर कार्रवाई

हॉल टिकट कब आएगा और कैसे मिलेगा?
परीक्षा में बैठने के लिए सबसे जरूरी चीज है हॉल टिकट (Admit Card). यह एक तरह का पहचान पत्र होता है जो परीक्षा केंद्र में एंट्री के लिए चाहिए होता है.हॉल टिकट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट cets.apsche.ap.gov.in पर उपलब्ध होगा.

कैसे डाउनलोड करें?
AP EAPCET हॉल टिकट के लिए सबसे पहले cets.apsche.ap.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
यहां दिए गए AP EAPCET 2025 Hall Ticket लिंक पर क्लिक करें.
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर,पिछले हॉल टिकट का नंबर और जन्मतिथि डालें और सबमिट करके हॉल टिकट डाउनलोड करें.इसका प्रिंट निकालकर रख लें.

Haryana News: अब किसके आदेश का इंतजार?, सरकारी स्कूलों के छात्रों को नहीं मिले टैबलेट

परीक्षा में क्या आता है?
यह परीक्षा तीन मुख्य विषयों पर आधारित होती है-फिज़िक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स (या बायोलॉजी). जो छात्र इंजीनियरिंग में जाना चाहते हैं, उनके लिए मैथ्स जरूरी होता है. वहीं जो एग्रीकल्चर या फार्मेसी में जाना चाहते हैं, उन्हें बायोलॉजी चुनना होता है.

क्यों है यह परीक्षा जरूरी?
AP EAPCET के बिना आप आंध्र प्रदेश के सरकारी या कुछ प्राइवेट कॉलेजों में इंजीनियरिंग, बी. फार्मा या एग्रीकल्चर जैसे कोर्स में एडमिशन नहीं ले सकते. इसलिए अगर आपका सपना फॉर्मेसी में करियर बनाना या इंजीनियर बनने का है,तो आप यह परीक्षा दे सकते हैं.

NEWS SOURCE Credit : news18

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like